Prayagraj News: 10 दिसंबर तक पूर्ण हो जाएगी महाकुम्भ की तैयारी- मुख्यमंत्री

प्रधानमंत्री की मंशा के अनुरूप डिजिटल महाकुम्भ का भी होगा डिस्प्ले, 13 दिसंबर को प्रधानमंत्री प्रयागराज में करेंगे विकास कार्यों का लोकार्पण.... 

Nov 28, 2024 - 13:36
 0  13
Prayagraj News: 10 दिसंबर तक पूर्ण हो जाएगी महाकुम्भ की तैयारी- मुख्यमंत्री

प्रयागराज। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को महाकुम्भ-2025 की तैयारियों की समीक्षा की। इसके बाद मीडिया से मुखातिब होते हुए उन्होंने कहा कि भव्य और दिव्य आयोजन की तैयारी एक माह पहले यानि 10 दिसंबर तक पूर्ण हो जाएंगी। 13 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रयागराज आएंगे और कई विकास कार्यों का लोकार्पण करेंगे।

मीडिया से वार्ता करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि महाकुम्भ-2025 की तैयारी युद्धस्तर पर चल रही है। आज एक बार फिर शासन और प्रशासन के उच्च अधिकारियों ने प्रयागराज महाकुम्भ की तैयारियों की समीक्षा की है। चल रहे कार्यों का निरीक्षण भी किया है। जैसा कि पिछली बार भी कहा था कि युद्ध स्तर पर तैयारी चल रही हैं। यद्यपि बरसात एक महीने आगे तक चलने के कारण हम लोग पिछली बैठक के दौरान एक महीना विलंब पर थे, लेकिन इसके बावजूद 13 जनवरी से लेकर 26 फरवरी के बीच प्रयागराज महाकुम्भ का यह आयोजन भव्य और दिव्य रूप से आयोजित कराया जाएगा। इस भव्य और दिव्य आयोजन की तैयारी एक महीना पहले पूर्ण हो चुकी होंगी। उन्होंने कहा कि यह हमारा सौभाग्य होगा कि प्रयागराज महाकुम्भ 2025 के शुभारंभ के लिए प्रधानमंत्री जी का मार्गदर्शन हम सबको प्राप्त होगा। इस दृष्टि से यहां पर तेजी से तैयारियां चल रही हैं। हर विभाग और केंद्र तथा राज्य सरकार पूरी तत्परता के साथ इस कार्यक्रम को आगे बढ़ा रही हैं। 

  • पीएम मोदी करेंगे विकास कार्यों का लोकार्पण 

सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पिछली बार भी कहा था कि इस बार मेला का क्षेत्रफल हम लोगों ने 2019 की तुलना में 800 हेक्टेयर अतिरिक्त बढ़ाया है। पिछली बार हम लोगों ने कुम्भ के दायरे को काफी बढ़ाया था और उसका काफी अच्छा सार्थक परिणाम देखने को मिला था। गत कुम्भ में लगभग 80,000 के आसपास टेंटेज और 60,000 के आसपास संस्थाओं को हमने भूमि प्रदान की थी। इस बार हम टेंटेज की संख्या दोगुना 1 लाख 80 हजार करने जा रहे हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि सनातन धर्म से जुड़े हुए और भारत के अंदर भारतीयता की परंपरा से जुड़े हुए हर उस व्यक्ति को जो गंगा मइया पर, भगवान प्रयागराज पर आस्था और श्रद्धा का भाव रखा है, उन्हें यहां पर प्रयागराज महाकुम्भ में आकर इस पूरी व्यवस्था के साथ जुड़ने का एक अवसर प्राप्त होगा।

Also read- Prayagraj News: सीएम योगी ने स्वच्छ महाकुम्भ की दिलाई शपथ।

पूरे देश से आने वाले पूज्य संतों को, सामाजिक और सांस्कृतिक संगठनों को यह अवसर मिलेगा। इसके लिए कुम्भ क्षेत्र में भी और सिटी के अंदर इंफ्रास्ट्रक्चर के बड़े-बड़े कार्य हो रहे हैं। यह सभी कार्य समयबद्ध तरीके से चल रहे हैं। उन्होंने कहा कि कुछ कार्य 30 नवंबर तक, कुछ कार्य 10 दिसंबर तक पूर्ण हो चुके होंगे। उसके उपरांत प्रधानमंत्री जी का यहां पर 13 दिसंबर को आगमन होगा। वह यहां मां गंगा की पूजा और आरती भी करेंगे। इसके अतिरिक्त प्रधानमंत्री जी के द्वारा डिजिटल कुम्भ की जो अपेक्षा की गई है, उसके डिस्प्ले के कार्यक्रम का अवलोकन भी करेंगे तथा प्रयागराज के भव्य और दिव्य कुम्भ की दृष्टि से यहां पर विकास के जो कार्य हुए हैं, उन सबके लोकार्पण का भी कार्यक्रम प्रधानमंत्री जी के कर कमलों से होगा।

सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आप सबके प्रयागराज महाकुम्भ की दृष्टि से सकारात्मक योगदान के लिए आपका धन्यवाद करता हूं और अपेक्षा करता हूं कि पूरे कु्म्भ के दौरान प्रयागराज की छवि को आप लोग देश-दुनिया के रूप में बहुत ही पॉजिटिव तरीके से प्रस्तुत करेंगे। इसके साथ ही देश-दुनिया से आने वाले श्रद्धालुओं को प्रयागराज आमंत्रित करने के लिए सरकार के अभियान में भी अपना सार्थक योगदान देंगे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

INA News_Admin आई.एन. ए. न्यूज़ (INA NEWS) initiate news agency भारत में सबसे तेजी से बढ़ती हुई हिंदी समाचार एजेंसी है, 2017 से एक बड़ा सफर तय करके आज आप सभी के बीच एक पहचान बना सकी है| हमारा प्रयास यही है कि अपने पाठक तक सच और सही जानकारी पहुंचाएं जिसमें सही और समय का ख़ास महत्व है।