Ghazipur News: चन्दौली के तत्कालीन एसपी और 18 पुलिस कर्मियों पर FIR: सिपाही ने जनता से वसूली का लगाया था आरोप, एसपी ने किया था सस्पेंड।
नंदगंज थाने में चंदौली जिले के तत्कालीन एसपी अमित कुमार द्वितीय और 18 पुलिसकर्मियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। यह कार्रवाई.....
गाजीपुर। नंदगंज थाने में चंदौली जिले के तत्कालीन एसपी अमित कुमार द्वितीय और 18 पुलिसकर्मियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। यह कार्रवाई गाजीपुर के सीजेएम कोर्ट के आदेश पर हुई है। मामले में 2021 में चंदौली में तैनात रहे सिपाही अनिल सिंह ने गंभीर आरोप लगाए थे।
सिपाही अनिल सिंह आरोप लगाया था कि तत्कालीन एसपी समेत 19 पुलिसकर्मी अपने पद का दुरुपयोग करते हुए जनता से प्रतिमाह 12 लाख 50 हजार रुपए की वसूली करते हैं। इस संबंध में उन्होंने एक सूची भी जारी की थी। आरोपो के बाद एसपी ने अनिल सिंह को बर्खास्त कर दिया था।
- कोर्ट का हस्तक्षेप और एफआईआर दर्ज -
अपहरण और शिकायत पर सुनवाई न होने पर अनिल सिंह ने गाज़ीपुर सीजेएम कोर्ट मैं प्रार्थना पत्र दिया। कोर्ट ने जांच के आदेश दिए और 21 सितंबर को एफआईआर दर्ज करने के निर्देश जारी किए। इसके बाद नंदगंज थाना पुलिस ने तत्कालीन एसपी समेत 18 पुलिस कर्मियों के खिलाफ धारा 147, 219, 220, 342,364, 389, 467, 468, 471 और 120बी के तहत मामला दर्ज किया।
- आरोपियों के नाम -
एफआईआर में नामजद आरोपियों में राजीव कुमार, अजीत कुमार, सत्येंद्र यादव, आनंद कुमार गोड़, राणा प्रताप सिंह, अमित सिंह, भूललन यादव, देवेन्द्र कुमार सरोज, प्रेम प्रकाश यादव, नीरज कुमार मिश्र, सत्येन्द्र विक्रम सिंह, अंकित सिंह, गौरव राय, रोहित कुमार, मनोज कुमार, आनन्द सिंह और अजीत कुमार शामिल हैं।
What's Your Reaction?