Kanpur News: होटल में महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, जांच में जुटी पुलिस।
एसीपी कलेक्टर गंज मोहसिन खान ने बताया कि होटल में पूछताछ के दौरान पता चला की कमलेन्द्र की महिला मित्र सुबह 11 रिसेप्शन पर आई...
कानपुर के हबंश मोहाल क्षेत्र के एमएस पैलेस होटल में एक युवक अपनी महिला मित्र के साथ गया उसकी वहां पर हालत बिगड़ी और संदिग्ध परिस्थितियों में उसकी मौत हो गई उसके साथ होटल गई महिला मित्र वहां से गायब हो गई मृतक के परिवार वालों से पुलिस ने संपर्क किया है।
वहीं महिला का जो आधार कार्ड मिला उसके जरिए महिला से संपर्क नहीं हो पाया एसीपी के मुताबिक पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी आपको बता दें काकादेव के गीता नगर निवासी कमलेन्द्र त्रिपाठी बुधवार सुबह लगभग 10 बजे अपनी महिला मित्र के साथ हरबंस महल स्थित एमएस पैलेस होटल पहुंचे थे जहां दोनों ने अपनी आईडी देकर कमरा नंबर 8 बुक किया था।
Also Read- Kanpur News: एक कथित मदरसे में किशोर का मिला कंकाल, कंकाल मिलने पर मचा हड़कम्प।
एसीपी कलेक्टर गंज मोहसिन खान ने बताया कि होटल में पूछताछ के दौरान पता चला की कमलेन्द्र की महिला मित्र सुबह 11 रिसेप्शन पर आई उसने कहा कि मेरे साथ जो आए थे वह गिर गए हैं देख लीजिए इस पर होटल स्टाफ कमरे में पहुंचा तो वहां कमलेंद्र गिरे पड़े थे वह लोग नीचे आए तब तक महिला वहां से जा चुकी थी फॉरेंसिक टीम ने कमरा नंबर 8 में जांच पड़ताल की तो वहां पर एक शराब की बोतल मिली जो आधी से ज्यादा खाली थी टीम ने जांच के लिए उसकी सैंपलिंग कर ली है इसके अलावा कमरे में चादर आदि का भी सैंपल लिया गया है।
What's Your Reaction?