Kanpur News: एक कथित मदरसे में किशोर का मिला कंकाल, कंकाल मिलने पर मचा हड़कम्प।
कानपुर के थाना जाजमऊ स्थित पोखरपुर इलाके में कोरोना काल से बन्द पड़े एक कथित मदरसे में किशोर का कंकाल मिलने की सूचना ....
कानपुर के थाना जाजमऊ स्थित पोखरपुर इलाके में कोरोना काल से बन्द पड़े एक कथित मदरसे में किशोर का कंकाल मिलने की सूचना पर हड़कम्प मच गया। देखते ही देखते मामले की सूचना पर बन्द पड़े मदरसे के बाहर भीड़ लग गयी। जिसके बाद इलाक़ाई लोगों द्वारा घटना की जानकारी पुलिस प्रशासन को दी गयी।
घटना की सूचना पर पहुँचे पुलिस प्रशासन ने फोरेंसिक टीम और डॉग स्क्वायड को तत्काल मौके पर बुलाया जिसके बाद पुलिस घटना की जांच में जुट गई है। कंकाल के शरीर पर स्कूली ड्रेस होने की भी जानकारी मिल रही है जिसके बाद मामला हत्या, किडनैपिंग, फिरौती, से भी जोड़कर देखा जा रहा है।
इलाक़ाई लोगों के अनुसार घटना जिस स्थान पर हुई है वहां कोरोना काल से पूर्व मदरसा स्थित था । कोविड के बाद से इस स्थान पर ताला लगा था । आज अचानक जब मालिक को मकान के ताले टूटे होने की सूचना मिली तो मौके पर जाकर लोगों ने देखा जिस दौरान मदरसे की जमीन पर सामने किशोर का कंकाल पड़ा हुआ था, कंकाल को इस तरह देख लोग घबरा गए । कुछ ही देर में मामला आग की तरह फैल गया । फिलहाल पुलिस ने फोरेंसिक टीम की मदद से कंकाल को कब्जे में लेकर जांच के लिए भेज दिया है । जांच रिपोर्ट आने के बाद स्पस्ट हो सकेगा कि आख़िर इस घटना की सच्चाई आखिर है क्या ।
What's Your Reaction?