Kanpur News: विकलांग एसोसिएशन ने चौराहों पर होलिका दहन रोकने की मांग को लेकर डी.एम. के नाम सम्बोधित ज्ञापन सौंपा
जिला प्रशासन को इस तरह की व्यवस्था करवानी चाहिए। क्योंकि त्योहार हम सबका है लेकिन इस त्यौहार में सड़क के बीचो -बीच होलिका दहन होने से कई तरह की दिक्कतें आती हैं। यातायात ...
By INA News Kanpur.
कानपुर: विकलांग एसोसिएशन ने आज शास्त्री नगर सेन्ट्रल पार्क से रैली निकालने का प्रयास किया जिसे काकादेव पुलिस ने रोक दिया, उसके बाद विकलांग एसोसिएशन के अध्यक्ष वीरेन्द्र कुमार ने जिलाधिकारी के नाम सम्बोधित ज्ञापन थाना प्रभारी मनोज भदौरिया को सौंपा। ज्ञापन में जिला प्रशासन से अनुरोध किया गया की चौक चौराहों पर होलिका दहन करने पर प्रतिबंध लगना चाहिए।
चौक चौराहा पर होलिका दहन से करोड़ों रुपए से बनी सड़के क्षतिग्रस्त हो जाती है और यातायात भी बाधित होता है।विकलांग एसोसिएशन के अध्यक्ष वीरेन्द्र कुमार ने जिलाधिकारी से पार्कों में होलिका दहन करने की मांग किया। संगठन के अध्यक्ष वीरेन्द्र कुमार ने कहा कि होली का महापर्व हम सभी मानते हैं। लेकिन होलिका दहन का एक स्थान निश्चित होना चाहिए चौक चौराहों पर होलिका दहन होने के बजाय क्षेत्रीय स्तर पर बने पार्कों में होलिका दहन की व्यवस्था होनी चाहिए।
Also Read: Kanpur News: सपा के संस्थापक सदस्य लोकतंत्र रक्षक सेनानी की पुण्यतिथि मनाई
जिला प्रशासन को इस तरह की व्यवस्था करवानी चाहिए। क्योंकि त्योहार हम सबका है लेकिन इस त्यौहार में सड़क के बीचो -बीच होलिका दहन होने से कई तरह की दिक्कतें आती हैं। यातायात बाधित होता है, डामर युक्त सड़कें खराब हो जाती है। जिसकी वजह से काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है और आम जनमानस को होलिका दहन के कारण खराब हुई सड़कों से दुर्घटना का शिकार होना पड़ता है।
जिला प्रशासन को इस तरफ ध्यान देना चाहिए। आज की ज्ञापन देने वालों में विकलांग एसोसिएशन के अध्यक्ष वीरेंद्र कुमार, प्रदेश अध्यक्ष आनन्द तिवारी, अल्पना कुमार, गुड्डी दीक्षित, वैभव दिक्षित, गौरव कुमार, सरला , गोमती, सीमा, रामजानकी, आशीष कुमार, आदि शामिल थे।
What's Your Reaction?