Hardoi News: थानाध्यक्ष द्वारा चलाया गया वाहन चेकिंग अभियान, वाहन चालकों में खलबली
चेकिंग अभियान को लेकर वाहन चालकों में असमंजस की स्थिति देखी गई जिससे लोगों को खासी परेशानी का सामना भी करना पड़ा। इस दौरान प्रपत्र अपूर्ण होने के कारण कल 75 वाहनों की...
By INA News Hardoi.
अरवल: जनपद के तेज तर्रार कप्तान नीरज जादौन द्वारा बिना हेलमेट लगाए जाने से हो रही दुर्घटनाओं पर रोक लगाने के उद्देश्य से पूरे जिले की पुलिस को वाहन चेकिंग के लिए निर्देशित किया गया है। इसी क्रम में सभी थानाध्यक्षों द्वारा समय-समय पर लोगों को प्रेरित करने के उद्देश्य से वाहन चेकिंग अभियान चलाया जाता है। आज थानाध्यक्ष अरवल दृगपाल सिंह गौर के नेतृत्व में बेड़ीजोर सहित क्षेत्र के कई स्थानों पर वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया।
चेकिंग अभियान को लेकर वाहन चालकों में असमंजस की स्थिति देखी गई जिससे लोगों को खासी परेशानी का सामना भी करना पड़ा। इस दौरान प्रपत्र अपूर्ण होने के कारण कल 75 वाहनों की चेकिंग की गई। जिन वाहनों के कागजात अपूर्ण थे या हेलमेट आदि न लगाए जाने के कारण कमियां थी, ऐसे 16 वाहनों का चालान काटा गया। लोगों की सुरक्षा एवं होली के त्यौहार को देखते हुए यह अभियान चलाया गया था। थानाध्यक्ष द्वारा क्षेत्र के सभी वाहन चालकों से अपील भी की गई कि सभी वाहन चालक हेलमेट पहनकर ही दोपहिया वाहन चलाएं और अपनी तथा अपने परिवार की सुरक्षा का ध्यान रखें।
What's Your Reaction?