रफी अहमद किदवई इंटर कालेज अपनी गुणवत्ता और अनुशासन के लिए प्रसिद्ध: अशोक बाजपेयी
कार्यक्रम की शुभारम्भ सरस्वती वंदना और स्वागतगीत से हुआ। स्काउट के बच्चों ने बैंड बाजे के साथ मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथि की अगवानी की। अतिथियों का माल्यापर्ण प्रबंधक सुयश वाजपेयी, प्र...
By INA News Hardoi.
रिपोर्ट: अम्बरीष कुमार सक्सेना)
रफी अहमद किदवई इंटर कॉलेज के तीन दिवसीय वार्षिकोत्सव का समापन शनिवार को रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम और पुरस्कार वितरण के साथ सम्पन्न हुआ। विजेताओं को पुरस्कार मिलने की खुशी उनके चेहरों पर साफ दिखाई दी। मुख्य अतिथि पूर्व शिक्षामंत्री एवं पूर्व सांसद डॉ. अशोक वाजपेयी, और विशिष्ट अतिथि, जिला विद्यालय निरीक्षक बाल मुकुन्द प्रसाद ने विजेताओं को पुरस्कार व प्रशस्ति पत्र प्रदान किए। इस अवसर पर विद्यालय के बच्चों द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रमों को खूब सराहा गया।
कार्यक्रम का शुभारम्भ सरस्वती वंदना और स्वागतगीत से हुआ। स्काउट के बच्चों ने बैंड बाजे के साथ मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथि की अगवानी की। अतिथियों का माल्यापर्ण प्रबंधक सुयश वाजपेयी, प्रधानचार्य अमित वर्मा व प्रबंध समिति सदस्य पारुल दीक्षित द्वारा किया गया। स्वागत उद्बोधन भवन निर्माण समिति के मुख्य संयोजक अरुणेश वाजपेयी ने दिया। सांस्कृतिक कार्यक्रमों में अर्पित और अमन द्वारा प्रस्तुत राधा-कृष्ण नृत्य ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।"बम बम भोले" नृत्य, हरियाणवी नृत्य, "शिव तांडव" और "बजाओ ढोल" जैसे सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने खूब तालियां बटोरीं।इन कार्यक्रमों का निर्देशन राम नंदिनी तिवारी, रामेंद्र कनौजिया, भावना शर्मा और ऋषभ अकवंशी ने किया।
पुरस्कार वितरण समारोह में असद अली फारूकी पढ़ाई पुरस्कार प्रांजल सिंह, वेदांत शुक्ल, सुदीप शुक्ल, राहत वर्मा, अनूप कुमार, शिवम कुमार और प्रकुल द्विवेदी को दिया गया। स्वर्गीय ऊषा गुप्ता स्मृति मेधावी पुरस्कार शिवांश दीक्षित, अनूप कुमार, प्रिंस कश्यप, मयंक, अजय सिंह और नैतिक कनौजिया को प्रदान किया गया। पुरस्कार वितरण में संतोष शर्मा, देवेंद्र मोहन, प्रमोद द्विवेदी, अनुज श्रीवास्तव व अन्य शिक्षकों का योगदान उल्लेखनीय रहा।
यह भी पढ़ें: हरदोई: बेहंदर में विधायकों ने किया शिक्षकों का सम्मान
मुख्य अतिथि डॉ. अशोक बाजपेयी ने कहा कि यह विद्यालय अपनी गुणवत्ता और अनुशासन के लिए प्रसिद्ध रहा है। यहां के छात्र अपनी शिक्षा के माध्यम से देश-विदेश में विद्यालय का नाम रोशन कर रहे हैं। उन्होंने सांस्कृतिक और खेलकूद कार्यक्रमों में भाग लेने वाले छात्रों व उनको तैयार करने वाले शिक्षकों की सराहना की। विशिष्ट अतिथि बाल मुकुंद प्रसाद ने बच्चों के अद्भुत प्रदर्शन की प्रशंसा करते हुए कहा कि यह विद्यालय जिला, मंडल और राज्य स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए विख्यात है।
प्रधानाचार्य डॉ. अमित वर्मा ने वार्षिक प्रगति आख्या प्रस्तुत की। उन्होंने सभी शिक्षकों और प्रबंधन समिति को उनकी सफलता के लिए धन्यवाद दिया। आभार प्रदर्शन प्रबंधक सुयश वाजपेयी ने किया। संचालन डॉ. देश दीपक शुक्ल ने किया। पूरे समारोह का समापन उत्साह और उल्लास के साथ हुआ। कार्यक्रम में एस एन अग्निहोत्री, बीएस पांडेय, नरेश चंद्र शुक्ल, शीला पांडेय, चंद्रगोपाल टंडन, राजेश तिवारी, आरपी सिंह, सुनील रस्तोगी, समय सिंह आदि उपस्थित रहे।
What's Your Reaction?