Uttarakhand News: सराहनीय रहा एसडीएम तिवारी का चार वर्ष का कार्यकाल।
एसडीएम राकेश चन्द्र तिवारी के नगर आयुक्त नगर निगम रूड़की के पद पर स्थानांतरित होने पर बाजपुर बार एसोसिएशन ने उन्हें स्मृति चिन्ह ...
रिपोर्टर : आमिर हुसैन
उत्तराखंड
बाजपुर / उधमसिंह नगर: एसडीएम राकेश चन्द्र तिवारी के नगर आयुक्त नगर निगम रूड़की के पद पर स्थानांतरित होने पर बाजपुर बार एसोसिएशन ने उन्हें स्मृति चिन्ह व शाॅल भेंटकर भावभीनी विदाई दी। समस्त वक्ताओं ने एसडीएम राकेश चन्द्र तिवारी द्वारा बाजपुर के हित में दिये गये योगदान को बेहद सराहनीय बताते हुए भूरि-भूरि प्रशंसा की।
इस मौके पर सिविल जज साँची अग्रवाल, तहसीलदार अक्षय कुमार भट्ट, चकबंदी अधिकारी, बार एसोसिएशन बाजपुर के अध्यक्ष एड. सुरेन्द्र शर्मा, सचिव नीरज कुमार जौहरी, पूर्व अध्यक्ष सोहन लाल गोयल, कुलवन्त सिंह उप्पल, राजेश कुमार पाण्डेय, कृष्ण लाल मौर्य, विजय गर्ग, प्रेम सिंह सागर, योगेश पाठक, इकबाल हुसैन, राजीव राणा, मौ. सरफराज आदि थे।
Also Read- Uttarakhand News: ई रिक्शा चालकों को दिये निर्देश नियमो का पालन नहीं हुआ तो होंगे ई रिक्शा सीज।
उधर अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा बाजपुर द्वारा रा.क.इं.काॅलेज एवं आदर्श कन्या इंटर काॅलेज की 75 छात्राओं को स्वेटर एवं 15 गरीब जरूरतमंदों को कंबल वितरित किए गए। वहीं एसडीएम राकेश चन्द्र तिवारी के नगर आयुक्त नगर निगम रूड़की के पद पर स्थानांतरित होने पर क्षत्रिय महासभा व बार एसोसिएशन द्वारा उन्हें शाॅल ओढ़ाकर भावभीनी विदाई दी गई।
What's Your Reaction?