Sitapur : पालिका अध्यक्षा ने महिला शक्ति  मिशन शक्ति 5.0 का फीता काटकर किया शुभारंभ

इन कार्यक्रमों में शासन और पुलिस विभाग द्वारा महिलाओं की सुरक्षा, सशक्तिकरण तथा स्वावलंबन के लिए चलाई जा रही योजनाओं जैसे मुख्यमंत्री कन्या सुमंग

Sep 20, 2025 - 22:09
 0  22
Sitapur : पालिका अध्यक्षा ने महिला शक्ति  मिशन शक्ति 5.0 का फीता काटकर किया शुभारंभ
पालिका अध्यक्षा ने महिला शक्ति  मिशन शक्ति 5.0 का फीता काटकर किया शुभारंभ

Report : संदीप चौरसिया INA NEWS ब्यूरो Sitapur

उत्तर प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजना मिशन शक्ति अभियान के फेज 5.0 के तहत महिला सशक्तिकरण के लिए विशेष अभियान शुरू किया गया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के संबोधन के बाद राज्य के सभी 1647 थानों में मिशन शक्ति केंद्रों का उद्घाटन हुआ। खैराबाद थाना परिसर में आयोजित कार्यक्रम में नगर पालिका अध्यक्ष बेबी गुप्ता, प्रतिनिधि अभिषेक गुप्ता उर्फ बब्लू और उनकी तीन वर्षीय बेटी अवंशिका ने फीता काटकर फेज 5.0 का शुभारंभ किया।

इस दौरान पंडित सूर्य दत्त आनंदी सहगल बालिका इंटर कॉलेज, जीवन ज्योति कन्वेंट स्कूल सहित कई विद्यालयों की छात्राएं, शिक्षक, शिक्षिकाएं और प्रबंधक उपस्थित रहीं। कार्यक्रम में वुमेन पावर लाइन 1090, यूपी 112 सहित विभिन्न हेल्पलाइन नंबरों की जानकारी दी गई। थानाध्यक्ष अनिल कुमार सिंह और नगर पालिका अध्यक्ष बेबी गुप्ता ने बताया कि 22 सितंबर से 21 अक्टूबर 2025 तक सभी थानों द्वारा प्रमुख बाजार, कस्बे के चौराहों, स्कूलों, कॉलेजों, धार्मिक स्थलों तथा अन्य महत्वपूर्ण स्थानों पर महिला पुलिस कर्मियों द्वारा जागरूकता कार्यक्रम चलाए जाएंगे।

इन कार्यक्रमों में शासन और पुलिस विभाग द्वारा महिलाओं की सुरक्षा, सशक्तिकरण तथा स्वावलंबन के लिए चलाई जा रही योजनाओं जैसे मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, निराश्रित महिला पेंशन योजना, उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन, राष्ट्रीय पोषण योजना, मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, पीएम स्वानिधि योजना, पीएम सम्मान निधि योजना, वन स्टॉप सेंटर, आयुष्मान योजना, सुरक्षित मातृत्व आश्वासन सुमन योजना, प्रधानमंत्री फ्री सिलाई योजना, महिला शक्ति केंद्र योजना, मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना तथा कन्या सुमंगला योजना की जानकारी दी जाएगी। साथ ही, पुलिस विभाग से जुड़े हेल्पलाइन नंबर जैसे वुमेन पावर लाइन 1090, पुलिस आपातकालीन सेवा 112, इमरजेंसी कॉल पैनिक बटन, मोबाइल पर डेमो, सीएम हेल्पलाइन 1076, स्वास्थ्य सेवा हेल्पलाइन 102, एंबुलेंस सेवा 108, महिला हेल्पलाइन 181 तथा साइबर क्राइम हेल्पलाइन 1930 के बारे में पंपलेट बांटकर छात्रों को जागरूक किया गया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में नगर पालिका अध्यक्ष बेबी गुप्ता, प्रतिनिधि अभिषेक गुप्ता उर्फ बब्लू, कई विद्यालयों की छात्राएं, महिला ग्राम प्रधान, महिला सभासद, महिला आरक्षी, कस्बे एवं ग्रामों की महिलाएं, सभासद तथा कस्बे के वरिष्ठ नागरिक सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे। समापन पर थानाध्यक्ष अनिल कुमार सिंह और कस्बा इंचार्ज अवधेश यादव ने धन्यवाद दिया।

मिशन शक्ति 5.0 का उद्देश्य महिलाओं और बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान तथा स्वावलंबन को बढ़ावा देना है। यह अभियान 20 सितंबर 2025 को लखनऊ के लोक भवन से शुरू हुआ, जिसमें हर थाने में मिशन शक्ति केंद्र स्थापित किए गए हैं। जागरूकता के लिए विशेष अभियान 22 सितंबर से 21 अक्टूबर तक चलेगा।

Also Click : Deoband : द दून वैली स्कूल में ‘आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस’ पर कार्यशाला संपन्न

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow