Sitapur : जिले की सातों तहसीलों में शनिवार को संपूर्ण समाधान दिवस हुआ आयोजित

सम्पूर्ण समाधान दिवस के दौरान जिलाधिकारी ने सभी विभागाध्यक्षों और अधिकारियों को निर्देश दिये कि लाभार्थीपरक योजनाओं से संबंधित प्रकरणों का तेजी से निस्तारण

Sep 20, 2025 - 22:06
 0  39
Sitapur : जिले की सातों तहसीलों में शनिवार को संपूर्ण समाधान दिवस हुआ आयोजित
जिले की सातों तहसीलों में शनिवार को संपूर्ण समाधान दिवस हुआ आयोजित

Report : संदीप चौरसिया INA NEWS ब्यूरो Sitapur

सीतापुर जनता की शिकायतों एवं समस्याओं को पूर्ण गुणवत्ता के साथ निस्तारित करने के उद्देश्य से जनपद की सभी सात तहसीलों में शनिवार को सम्पूर्ण समाधान दिवस आयोजित किया गया। तहसील सिधौली के स्थान पर तहसील सदर में जिलाधिकारी अभिषेक आनंद एवं पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल की अध्यक्षता में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। शिकायतकर्ताओं की शिकायतों को एक-एक करके सुना गया एवं जनता की शिकायतों एवं समस्याओं को समयान्तर्गत गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित करने के निर्देश के साथ संबंधित अधिकारियों को अन्तरित किया।

सम्पूर्ण समाधान दिवस के दौरान जिलाधिकारी ने सभी विभागाध्यक्षों और अधिकारियों को निर्देश दिये कि लाभार्थीपरक योजनाओं से संबंधित प्रकरणों का तेजी से निस्तारण किया जाये, जिससे पात्रों को समय से लाभान्वित किया जा सके। जिलाधिकारी ने कहा कि आई० जी०आर०एस० पोर्टल पर प्राप्त होने वाली शिकायतों का त्वरित गति से निस्तारण हो। उन्होंने कहा कि शिकायतकर्ता द्वारा जो शिकायत की गई हैं उसका निस्तारण संबंधित अधिकारी मौके पर पहुंचकर गुणवत्ता पूर्ण करें।

सम्पूर्ण समाधान दिवस के दौरान मुख्य विकास अधिकारी प्रणता ऐश्वर्या, उपजिलाधिकारी सदर धामनी एम दास, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा सुरेश कुमार सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे। तहसील सदर में सम्पूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर कुल 16 शिकायतों में से 04 का निस्तारण मौके पर ही कर दिया गया। इसी प्रकार से जनपद की अन्य तहसीलों में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में तहसील मिश्रिख में प्राप्त 49 प्रार्थना पत्रों में से 05, तहसील लहरपुर में प्राप्त 63 प्रार्थना पत्रों में से 11, तहसील महोली में प्राप्त 19 प्रार्थना पत्रों में से 03, तहसील महमूदाबाद में प्राप्त 22 प्रार्थना पत्रों में से 04, तहसील बिसवां में प्राप्त 15 प्रार्थना पत्रों में से 03, तहसील सिधौली में प्राप्त 94 प्रार्थना-पत्रों में से 13 शिकायतों का निस्तारण मौके पर ही कर दिया गया। शेष बची हुयी शिकायतों को पृष्ठांकित कर एक सप्ताह के अन्दर संबंधित अधिकारी को निस्तारित करने के निर्देश दिये गये।

Report : संदीप चौरसिया INA NEWS ब्यूरो Sitapur

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow