Hardoi: हरदोई में दो दिवसीय मिलेट्स किसान मेला महोत्सव का सफल आयोजन।
राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन योजना (न्यूट्रीसीरियल घटक) के अन्तर्गत दो दिवसीय मिलेट्स किसान मेला महोत्सव आयोजन सम्भागीय
हरदोई: राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन योजना (न्यूट्रीसीरियल घटक) के अन्तर्गत दो दिवसीय मिलेट्स किसान मेला महोत्सव आयोजन सम्भागीय कृषि परीक्षण एवं प्रदर्शन केन्द्र, निकट बिलग्राम चुंगी, हरदोई में किया गया। दिनांक 24.12.2025 को आयोजित मिलेट्स किसान मेला महोत्सव का शुभारम्भ मुख्य अतिथि माघवेन्द्र प्रताप सिंह रानू, विधायक, सवायजपुर एवं विशिष्ट अतिथि अजीत सिंह 'बब्बन' जिलाध्यक्ष, भारतीय जनता पार्टी द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया तथा कार्यक्रम में विभिन्न विभागों द्वारा लगाये गये स्टालों का मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि द्वारा अधिकारी एवं किसानों के साथ अवलोकन किया गया।
विधायक द्वारा किसानों को सम्बोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री द्वारा किसानों की आमदनी दोगुनी करने के लिए और सभी की सेहत को सुधारने के लिए अनेकों योजनायें चलायी जा रही है। किसान भाई उसका लाभ उठाकर अपनी आमदनी दोगुना कर रहे है। हमारी सरकार प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अन्तर्गत किसानों के खाते प्रतिवर्ष छः हजार रूपये सीधे खाते में भेजने का काम कर रही है। उन्होने कार्यक्रम में आये किसानों को अपनी डायट में श्रीअन्न को शामिल करने का अनुरोध किया गया तथा उसके महत्व को बताया गया। कृषि विभाग हरदोई द्वारा इसके प्रचार-प्रसार के लिए सरहनीय कार्य किया जा रहा है तथा कहा कि आशा करता हूँ कि लोगो की डाइट में भविष्य में श्रीअन्न (मिलेट्स) सम्मिलित हो सकेगा साथ ही इस प्रकार के कार्यक्रम से उपभोक्ताओं में जागरूकता बढ़ेगी।
इस प्रकार के कार्यक्रम के माध्यम से जनपद के कई एफ०पी०ओ० द्वारा तैयार किये जा रहे उत्पादों का स्टाल लगाकर किसानों के मध्य इसका व्यापक प्रचार-प्रसार कर पा रहे है, जिससे किसानों को भी एफ०पी०ओ० उत्पादों की जानकारी प्राप्त हो रही है तथा उन्हें भी इसके प्रेरणा मिल रही है। अजीत सिंह 'बब्बन' जिलाध्यक्ष, मजपा ने कहा कि कषि विभाग, गन्ना विभाग, उधान विभाग, पशुपालन विभाग, एवं मत्स्य विभाग द्वारा चलायी जा रही योजनाओं का लाभ उठाये। अजय कृष्णा, संयुक्त कृषि निदेशक, लखनऊ मण्डल, लखनऊ द्वारा किसानों को कृषि विभाग द्वारा चलायी जा रही विभिन्न योजनाओं का लाभ उठाये। उन्होने किसानों से अपील की कि किसान भाई अपनी फार्मर रजिस्ट्री अवश्यक करा ले, जिससे उन्हें प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 22वीं किस्त एवं अन्य विभागीय योजनाओं का लाभ सुचारू रूप से प्राप्त होता रहे।
सतीश कुमार, उप कृषि निदेशक, हरदोई ने कृषि विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओ की जानकारी प्रदान की। उक्त के साथ ही सभी किसानो को फॉर्मर रजिस्ट्री के महात्व के बारे में बताते हुये कृषि विभाग या जनसेवा केन्द्र के माध्यम से फॉर्मर रजिस्ट्री बनवाने के लिये आग्रह किया। उन्होने किसानों से अपील की किसान भाई श्री अन्न (मिलेट्स) फसलों (ज्वार, बाजरा, कोदो, रागी, सावां आदि) को जरूर उगाये। श्री अन्न (मिलेट्स) की खेती मृदा एवं मानव स्वास्थ्य के लिए सर्वोत्तम है। इसकी खेती में सिंचाई एवं उवर्रक की कम आवश्यकता पड़ती है। गौ आधारित खेती के लिए श्री अन्न (मिलेट्स) की फसलों की खेती बहुत ही उपयुक्त है।
उन्होने बताया कि किसान भाई अपने खेत के कुछ हिस्से में रागी, सांवा, कोदो, ज्वार, बाजरा, आदि फसलों का समावेश जरूर करे। मिलेट्स फसलों में कम पानी, कम खाद उर्वरक, एवं कम कीट एवं रोगों का प्रकोप कम होता है, जिससे खेती की लागत में कमी एवं आमदनी अधिक होती है तथा खेत की उत्पादन क्षमता बढ़ जाती है। श्री इन्द्रजीत यादव, जिला कृषि रक्षा अधिकारी, हरदोई द्वारा किसानों को रबी फसलो में खरपतवार नियन्त्रण एवं कीट रोग की पहचान और उनके आई०पी०एम० विधि से नियन्त्रण के सम्बन्ध विस्तृत जानकारी प्रदान की। डा० निधि राठौर, भूमि संरक्षण अधिकारी द्वितीय, हरदोई द्वारा किसान भाइयों को भूमि संरक्षण एवं खेत-तालाब की योजना के बारे विस्तृत जानकारी दी गयी।
डा० ए०के० तिवारी, वरिष्ठ वैज्ञानिक, कृषि विज्ञान केन्द्र, हरदोई द्वारा किसान भाइयों को रबी फसलों से सम्बन्धित कीट एवं रोग नियंत्रण एवं रबी सीजन में उगाई जाने वाली फसलों पर विस्तृत चर्चा की गयीं। कार्यक्रम में डा० निधि राठौर, भूमि संरक्षण अधिकारी द्वितीय, हरदोई, निधि गुप्ता, जिला गन्ना अधिकारी, हरदोई, राजकिशोर, सहायक अभियन्ता, नलकूप, अवधेश कुमार तिवारी, अध्यक्ष के०वी०के, हरदोई, त्रिलाकी नाथ राय, वैज्ञानिक, कृषि विज्ञान केन्द्र, हरदोई, विनीत कुमार, उप सम्भागीय कृषि प्रसार अधिकारी, सदर एवं भारी संख्या में कृषक उपस्थित रहे।
Also Read- हरदोई में गल्ला मंडी के पीछे अज्ञात युवक की बेरहमी से हत्या, ईंटों से कुचलकर उतारा मौत के घाट।
What's Your Reaction?