Meerut News: इसी साल से शुरू होगा मेजर ध्यानचंद स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी का पहला सत्र- मुख्यमंत्री

मेरठ में प्रदेश का पहला स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी मेजर ध्यानचंद (major dhyanchand sports university) के नाम पर बनाया जा रहा है, जिसका निर्माण नवंबर 2025 तक पूरा होने की ...

Mar 11, 2025 - 11:23
 0  24
Meerut News: इसी साल से शुरू होगा मेजर ध्यानचंद स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी का पहला सत्र- मुख्यमंत्री

Highlights

  • मेरठ में मीडिया से बातचीत में बोले सीएम, नवंबर तक विश्वविद्यालय का कैंपस बनकर हो जाएगा तैयार
  • इससे पहले सरदार वल्लभभाई पटेल कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में चलेंगी स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी की कक्षाएं
  • बीते 10 साल में मेरठ में हुए विकास के अभूतपूर्व कार्य, जिले को हासिल हुई बेहतरीन कनेक्टिविटी : योगी 
  • जल्द बनकर तैयार हो जाएगा गंगा एक्सप्रेस-वे, हरिद्वार तक इसके एक्सटेंशन का सरकार ने लिया है निर्णय : मुख्यमंत्री 
  • प्रयागराज की तर्ज पर मेरठ का होगा इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट, रिंग रोड, सीवर, ड्रेनेज की होगी उत्तम व्यवस्था : सीएम 
  • सीएम ने दोहराया, मेरठ को बेहतर प्लानिंग के साथ एक मॉडल शहर बनाने का संकल्प

मेरठ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को मेरठ में मीडिया से बातचीत के दौरान शहर के विकास को लेकर कई महत्वपूर्ण घोषणाएं कीं। उन्होंने बताया कि मेरठ में प्रदेश का पहला स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी मेजर ध्यानचंद के नाम पर बनाया जा रहा है, जिसका निर्माण नवंबर 2025 तक पूरा होने की संभावना है। सीएम योगी ने कहा कि मैंने इसका निरीक्षण किया है और इसी साल इसके पहले सत्र को शुरू करने की योजना है। यह विश्वविद्यालय यूपी के खिलाड़ियों को आगे बढ़ाने में अहम भूमिका निभाएगा। शुरुआत में इसकी कक्षाएं सरदार वल्लभभाई पटेल कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में चलेंगी। 

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में पिछले 10 वर्षों में मेरठ ने देश की बेहतरीन कनेक्टिविटी हासिल की है। इस कड़ी में देश की पहली रैपिड रेल सेवा दिल्ली से मेरठ के लिए शुरू हो चुकी है, जबकि 12 लेन का एक्सप्रेसवे पहले ही मेरठ के लिए चालू हो चुका है। उन्होंने कहा कि मेरठ से लखनऊ और प्रयागराज को जोड़ने वाले गंगा एक्सप्रेसवे का निर्माण अंतिम चरण में है और इस बार के बजट में मेरठ से हरिद्वार तक इसके विस्तार का निर्णय लिया गया है। प्रयागराज में इन्फ्रास्ट्रक्चर विकास के बाद अब मेरठ पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। 

Also  Read- Lucknow News: पहली अप्रैल से गेहूं खरीद करेगी योगी सरकार, ना जलाएं पराली, ऑर्गेनिक उत्पाद के रूप में ये है मिट्टी की आत्मा।

मुख्यमंत्री ने बताया कि स्थानीय प्रशासन और जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक कर इनर रिंग रोड, ट्रैफिक जाम, वेंडिंग जोन, सीवर, ड्रेनेज और सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट जैसे मुद्दों पर चर्चा की गई है। उन्होंने आश्वास्त किया कि समय पर प्रस्ताव मिलने पर आवश्यक धनराशि उपलब्ध कराई जाएगी। सीएम योगी ने कहा कि मेरठ को बेहतरीन सुविधाओं से युक्त बनाना हमारा संकल्प है। सीएम योगी ने जनप्रतिनिधियों की विकास कार्यों में रुचि की सराहना करते हुए कहा कि उनकी सक्रियता से मेरठ और आसपास के क्षेत्रों में तेजी से प्रगति हो रही है। इस दौरान उन्होंने मेरठ को बेहतर प्लानिंग के साथ एक मॉडल शहर बनाने पर जोर दिया।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

INA News_Admin आई.एन. ए. न्यूज़ (INA NEWS) initiate news agency भारत में सबसे तेजी से बढ़ती हुई हिंदी समाचार एजेंसी है, 2017 से एक बड़ा सफर तय करके आज आप सभी के बीच एक पहचान बना सकी है| हमारा प्रयास यही है कि अपने पाठक तक सच और सही जानकारी पहुंचाएं जिसमें सही और समय का ख़ास महत्व है।