Haryana News: हरियाणा में महिलाओं को नहीं मिले 2100 रुपए तो कांग्रेस ने उठाए सवाल, सीएम सैनी ने दिया जवाब। 

Feb 25, 2025 - 12:49
 0  17
Haryana News: हरियाणा में महिलाओं को नहीं मिले 2100 रुपए तो कांग्रेस ने उठाए सवाल, सीएम सैनी ने दिया जवाब। 

हरियाणा (Haryana) में नई सरकार बनने के बाद अभी तक महिलाओं के खाते में ₹2100 नहीं पहुंचे। जिसको लेकर कांग्रेस (Congress) ने बीजेपी पर वादाखिलाफ़ी का आरोप लगाया।

  • बीजेपी करती झूठे वादे

कांग्रेस (Congress) के वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा (Bhupendra Singh Hooda) ने बीजेपी सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप लगाते हुए कहा कि हरियाणा में बीजेपी सरकार "हवा हवाई" है, जो जमीन पर कहीं भी दिखाई नहीं देती। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर लिखा कि बीजेपी सरकार ने चुनाव के समय किए गए अपने किसी वादे को 100 दिन में पूरा नहीं किया।

हुड्डा ने कहा, "महिलाओं को 2100 रुपये महीना नहीं मिला, 500 रुपये में रसोई गैस का सिलेंडर नहीं मिला, और 2 लाख युवाओं को नौकरी नहीं दी गई।" इसके अलावा, उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी ने किसानों के साथ भी धोखा किया। चुनाव से पहले बीजेपी ने किसानों को धान का 3100 रुपये प्रति क्विंटल का रेट देने का वादा किया था, लेकिन सरकार बनने के बाद किसानों को एमएसपी तक नहीं मिली।

Also Read- Bihar News: तेजस्वी यादव पर जीतन राम मांझी ने साधा निशाना, पीएम मोदी की जमकर की तारीफ।

  • सीएम सैनी ने कहा सभी वादे होंगे पूरे

कांग्रेस पार्टी के द्वारा लगाए गए आरोप पर हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा हमने चुनाव से पहले महिलाओं से वादे किए थे कि उनका हर महीने ₹2100 महीना दिया जाएगा। अभी तक बजट सत्र पूरा नहीं हुआ है जल्द ही पूरा होने वाला है उसमें हम लोग यह फैसला लेंगे और जल्द ही महिलाओं के खाते में ₹2100 पहुंचने लगेंगे। ये कांग्रेस पार्टी नहीं है जो कहती कुछ है करती कुछ है हम जो कहते हैं उसको भी पूरा करते हैं और जो नहीं भी कहते हैं उसको भी पूरा करने का काम करते हैं। इसीलिए हमारी पार्टी को लगातार पूरे देश में जगह-जगह पर बहुत मिलता हुआ दिखाई दे रहा है। महिलाओं को भरोसा दिलाते हैं कि उनसे जो वादे किए थे उनका पूरा करने का हम लोग जल्द से जल्द काम करेंगे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

INA News_Admin आई.एन. ए. न्यूज़ (INA NEWS) initiate news agency भारत में सबसे तेजी से बढ़ती हुई हिंदी समाचार एजेंसी है, 2017 से एक बड़ा सफर तय करके आज आप सभी के बीच एक पहचान बना सकी है| हमारा प्रयास यही है कि अपने पाठक तक सच और सही जानकारी पहुंचाएं जिसमें सही और समय का ख़ास महत्व है।