Bihar News: तेजस्वी यादव पर जीतन राम मांझी ने साधा निशाना, पीएम मोदी की जमकर की तारीफ। 

बिहार (Bihar) सरकार के मंत्री जीतन राम मांझी (Minister Jitan Ram Manjhi) ने लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) के बेटे तेजस्वी यादव पर निशाना...

Feb 25, 2025 - 12:45
 0  37
Bihar News: तेजस्वी यादव पर जीतन राम मांझी ने साधा निशाना, पीएम मोदी की जमकर की तारीफ। 

बिहार (Bihar) सरकार के मंत्री जीतन राम मांझी (Minister Jitan Ram Manjhi) ने लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) के बेटे तेजस्वी यादव पर निशाना साधने का काम किया तो वहीं देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) की जमकर तारीफ की।

  • पीएम के तारीफों के बांधे पुल

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार की भागलपुर में पहुंचकर एक क्लिक में करीब 9 करोड़ 80 लाख किसानों के खाते में किसान सम्मान निधि की 19वीं किस्त के रूप में 22 हजार करोड़ रुपये की राशि डीबीटी के माध्यम से भेजने का काम किया। उन्होंने कहा कि हमारे देश के प्रधानमंत्री लगातार हमारे देश के किसानों के साथ में है इसीलिए पीएम किसान सम्मान निधि की किस्त को किसानों के खाते में भेजने का काम किया है जिससे किसानों को ₹2000 मिल सकें। पीएम किसान योजना के तहत में तीन किस्तों में किसानों को कुल ₹6000 दिए जाते हैं।

  • तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) पर साधा निशाना

हिंदुस्तान अवाम हम पार्टी के नेता जीतन राम मांझी ने लालू यादव के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि तेजस्वी यादव के मुख्यमंत्री बनने से बिहार में पलायन नहीं रुकेगा, बल्कि स्थिति और खराब हो सकती है। मांझी ने कहा कि लालू यादव जब मुख्यमंत्री थे, तब बिहार की स्थिति क्या थी, यह हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट ने भी बताया था। उन्होंने तेजस्वी यादव के बारे में कहा कि उनके पास कोई ठोस कल्पना या अनुभव नहीं है, वे सिर्फ ख्याली पुलाव पकाते हैं। मांझी ने यह भी कहा कि तेजस्वी यादव के मुख्यमंत्री बनने से बिहार में 'जंगलराज' की स्थिति और बढ़ सकती है।

Also Read- Political News: आतिशी ने सीएम रेखा गुप्ता के दफ्तर को लेकर उठाए सवाल बोली-हटा दी गई अंबेडकर- भगत सिंह की फोटो।

  • जमीनों को लूटते हैं ये लोग

जीतन राम मांझी ने आगे कहा कि बिहार में जितनी भी सरकारी और व्यक्तिगत जमीनें हैं, चाहे वो वास की हो, खेती के लिए हो, भूदान की हो या सीलिंग की हो, उन सभी पर राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के कार्यकर्ताओं ने कब्जा कर लिया है। उनका आरोप था कि बिहार सरकार ने जो पर्चे जारी किए हैं, उन पर्चों पर 70 प्रतिशत हिस्से पर आरजेडी के कार्यकर्ताओं का कब्जा है। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर बिहार में फिर से आरजेडी की सरकार आती है, तो यह कब्जा और बढ़ेगा और सारी जमीनें लूट ली जाएंगी।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

INA News_Admin आई.एन. ए. न्यूज़ (INA NEWS) initiate news agency भारत में सबसे तेजी से बढ़ती हुई हिंदी समाचार एजेंसी है, 2017 से एक बड़ा सफर तय करके आज आप सभी के बीच एक पहचान बना सकी है| हमारा प्रयास यही है कि अपने पाठक तक सच और सही जानकारी पहुंचाएं जिसमें सही और समय का ख़ास महत्व है।