Political News: आतिशी ने सीएम रेखा गुप्ता के दफ्तर को लेकर उठाए सवाल बोली-हटा दी गई अंबेडकर- भगत सिंह की फोटो।
विधानसभा में आज हंगामा देखने को मिला है। यहां पूर्व मुख्यमंत्री आतिशी (Ex Chief Minister Atishi) ने रेखा गुप्ता (Rekha Gupta) के दफ्तर को लेकर सवाल ...

विधानसभा में आज हंगामा देखने को मिला है। यहां पूर्व मुख्यमंत्री आतिशी (Ex Chief Minister Atishi) ने रेखा गुप्ता (Rekha Gupta) के दफ्तर को लेकर सवाल खड़े करें उन्होंने कहा शपथ लेते ही उनके दफ्तर से हटा दी गई अंबेडकर और भगत सिंह की फोटो। उनके इस बयान पर विधानसभा में जमकर बहसबाजी हुई।
- रेखा गुप्ता (Rekha Gupta) पर आतिशी ने लगाया था आरोप
दिल्ली की जनता की जिम्मेदारी उठाने के लिए बीजेपी ने गुप्ता को मुख्यमंत्री बनाया है। लेकिन उनके मुख्यमंत्री बनती ही आम आदमी पार्टी ने निशाना साधना शुरू कर दिया है। पूर्व में रही मुख्यमंत्री और वर्तमान में कालकाजी से विधायक आतिशी ने रेखा गुप्ता (Rekha Gupta) के सरकारी कार्यालय पर सवाल खड़े किए हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता (Rekha Gupta) ने अपने सरकारी कार्यालय से संविधान निर्माता अंबेडकर साहब और भगत सिंह की फोटो को हटा दिया है। यह केवल एक तस्वीर का मुद्दा नहीं, बल्कि एक विचारधारा को दबाने की कोशिश है। उनके समर्थन में पार्टी के विधायकों ने विधानसभा में जमकर हंगामा किया। बीजेपी को संविधान विरोधी मानसिकता अपनाने वाला बताया गया।
Also Read- Maharashtra News: शिवसेना (यूबीटी)', के पूर्व सांसद ने नितेश राणे को दी चेतावनी, जल्द सिखाएंगे सबक।
- सरकार ने फोटो के साथ दिया प्रूफ
आतिशी के द्वारा मुख्यमंत्री के सरकारी कार्यालय से भगत सिंह और अंबेडकर की फोटो हटाई जाने के मामले में बीजेपी सामने आ गई और सरकारी कार्यालय के तरफ से एक फोटो को जारी किया गया जिसमें अंबेडकर और शहीद भगत सिंह की फोटो साफ तौर पर लगी हुई दिखाई दी। फोटो को सजा करते हुए भाजपा ने कहा कि यह लोग भ्रम फैलाने का काम करते हैं। बीजेपी के विधायक हरीश खुराना ने कहा कि आम आदमी पार्टी के पास कोई भी मुद्दा नहीं है। हमारे लिए अंबेडकर और भगत सिंह तस्वीरे नहीं बल्कि एक आधार है जिनका हम सम्मान करते हैं। बीजेपी कार्यकर्ताओं ने भी विपक्ष को आढ़े हाथ लिया और कहा कि उनके पास अब कोई मुद्दा नहीं बचा है। दिल्ली की जनता सब देख चुकी है किस तरीके से यह झूठ फैलाने का काम करते हैं।
What's Your Reaction?






