Political News: सपा ने उपचुनाव से पहले तीन अधिकारियों के ट्रांसफर की मांग की।

उत्तर प्रदेश में 9 विधानसभा सीट पर उपचुनाव की तारीखों का ऐलान हो चुका है। लेकिन उससे पहले समाजवादी पार्टी के द्वारा अधिकारियों .....

Oct 27, 2024 - 12:02
 0  53
Political News: सपा ने उपचुनाव से पहले तीन अधिकारियों के ट्रांसफर की मांग की।

अशरफ अंसारी की रिपोर्ट-

उत्तर प्रदेश में होने वाले उपचुनाव को लेकर समाजवादी पार्टी ने राज्य चुनाव आयोग को विज्ञापन पत्र देते हुए तीन अधिकारियों के ट्रांसफर की मांग की है। जिसमें आरोप लगा है कि चुनाव के दौरान यें अधिकारी गड़बड़ी कर सकते हैं।

  • चुनाव आयोग से समाजवादी पार्टी ने की मुलाकात

उत्तर प्रदेश में 9 विधानसभा सीट पर उपचुनाव की तारीखों का ऐलान हो चुका है। लेकिन उससे पहले समाजवादी पार्टी के द्वारा अधिकारियों को लेकर राज्य चुनाव आयोग से मुलाकात करते हुए उनके ट्रांसफर की मांग की है। सपा ने मुरादाबाद में मौजूद संभागीय आयुक्त अंजनेय कुमार सिंह, कुंदरकी थाना प्रभारी प्रदीप कुमार सहरावत और जिला आपूर्ति अधिकारी अजय प्रताप सिंह शामिल हैं। जो की कुंदरकी विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव में गड़बड़ी कर सकते हैं।हम चाहते हैं की निष्पक्ष और ईमानदारी के साथ विधानसभा उपचुनाव कराया जाए।

  • अधिकारियों पर सपा ने लगाये आरोप

उत्तर प्रदेश इकाई के प्रमुख श्यामलाल के द्वारा राज्य चुनाव आयोग को दिए गए ज्ञापन को लेकर सपा के मुख्य प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी ने जानकारी देते हुए बताया है कि जिले में कई अधिकारी ऐसे हैं जो कि लंबे समय से ड्यूटी पर तैनात है और एक पार्टी का सपोर्ट करने का काम करते हैं। समाजवादी पार्टी ने प्रदीप सहरावत पर नगर पंचायत सदस्यों, ग्राम प्रधानों और जनप्रतिनिधियों को कुंदरकी थाने में बुलाकर भाजपा के पक्ष में वोट न देने पर झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी देने का आरोप लगाया।

Also Read- Political News: बीजेपी ने महाराष्ट्र चुनाव को लेकर जारी की दूसरी सूची, 22 उम्मीदवारों को दिया टिकट।

इसके अलावा आपूर्ति अधिकारी पर आरोप लगाया है कि 20,000 से ज्यादा ट्रक मालिकों सहित राशन डीलरों को भी धमकाने का आरोप लगा है। कि आप अधिक से अधिक भाजपा की समर्थन में वोट डलवाने का काम करें। सपा ने यह मांग चुनाव से पहले की है। समाजवादी पार्टी को लगता है कि कुंदरकी में होने वाले विधानसभा उपचुनाव में अधिकारी कुछ गड़बड़ी कर सकते हैं जिसको लेकर राज्य चुनाव आयोग से अधिकारियों के तबादले की मांग की गई।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

INA News_Admin आई.एन. ए. न्यूज़ (INA NEWS) initiate news agency भारत में सबसे तेजी से बढ़ती हुई हिंदी समाचार एजेंसी है, 2017 से एक बड़ा सफर तय करके आज आप सभी के बीच एक पहचान बना सकी है| हमारा प्रयास यही है कि अपने पाठक तक सच और सही जानकारी पहुंचाएं जिसमें सही और समय का ख़ास महत्व है।