Political News: महाराष्ट्र चुनाव को लेकर कांग्रेस ने जारी की तीसरी सूची, सपा हुई नाराज...
महाराष्ट्र में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर 20 नवंबर को मतदान होना है और 23 नवंबर को उसके परिणाम सामने आएंगे। लेकिन इससे ...
अशरफ अंसारी की रिपोर्ट-
महाराष्ट्र में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस पार्टी ने अपनी तीसरी सूची को जारी कर दिया है। जिसमें कांग्रेस पार्टी ने अपने कई उम्मीदवारों को चुनावी मैदान में उतारने का काम किया है।
- महाराष्ट्र में 85-85 सीटों पर लड़ने को तैयार तीनों पार्टियां
महाराष्ट्र में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर 20 नवंबर को मतदान होना है और 23 नवंबर को उसके परिणाम सामने आएंगे। लेकिन इससे पहले महा विकास आघाडी के तरफ से सीटों को लेकर फैसला हो गया है। जिसमें शरद पवार की एनसीपी पार्टी 85 सीटों पर विधानसभा का चुनाव लड़ेगी, वहीं कांग्रेस पार्टी प्रदेश में 85 सीटों पर चुनाव लड़ेगी, जबकि उद्धव ठाकरे शिवसेना गुट की पार्टी 85 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। इन सबके बीच कांग्रेस पार्टी ने उम्मीदवारों की दो सूची पहले ही जारी करती थी और तीसरी सूची को शुक्रवार को जारी कर दिया है। इस सूची के जारी होने के बाद समाजवादी पार्टी काफी नाराज होती हुई दिखाई दे रही है।
- कांग्रेस ने यहां से उतारे उम्मीदवार
कांग्रेस पार्टी ने विधानसभा चुनाव को लेकर तीसरी सूची को जारी किया है जिसमें 16 उम्मीदवार है। कांग्रेस की तरफ से...
- मेलगांव सेंट्रल- एजाज बेग अजीज बेग
- चंदवाड़- शिरीशकुमार वसंतराव कोटवाल
- इकातपुरी- लखीबाबू भिका जाधव
- भिवंडी पश्चिम- दयानंद मोतीराम चोराघे
- अंधेरी वेस्ट- सचिन सावंत
- वांद्रे वेस्ट- आसिफ जकारिया
- तुल्जापुर- कुलदीप धीरज अप्पासाहेब कदम पाटिल
- कोल्हापुर नॉर्थ- राजेश भारत लातकर
- सांगली- पृथ्वीराज गुलाबराव पाटील
- खामगांव- राणा दलिपकुमार सानंदा
- मेलघाट- हेमंत नंदा चिमोटे
- गढ़चिरौली- मनोहर तुलसीराम पोरेती
- दिगरस- मानिकराव ठाकरे
- नांदेड़ दक्षिण- महानराव मारोतराव अम्बाडे
- डेगलुर- निवृतिराव कोंडिबा कांबले
- मुखेड़- हनमंतराव वेंजकटराव पाटील को टिकट देने का काम किया है।
Also Read- Political News: बीजेपी ने महाराष्ट्र चुनाव को लेकर जारी की दूसरी सूची, 22 उम्मीदवारों को दिया टिकट।
वहीं कांग्रेस पार्टी के द्वारा मालेगांव और भिवंडी से अपने उम्मीदवारों को उतारे जाने के बाद समाजवादी पार्टी नाराज हो गई। यहां से सपा के नेता अबू आजमी ने अपने दो उम्मीदवारों को उतारे जाने की घोषणा कर दी है। बताते चले कि शुक्रवार को सपा नेता अबू आजमी ने कहा था शनिवार तक महा विकास आघाडी कोई फैसला नहीं रहती है उसके बाद 25 सीटों पर अपनी उम्मीदवारों को उतारने का काम करेंगे। अभी सपा के द्वारा दो उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया गया है।
What's Your Reaction?









