Hardoi News: युवाओं को रोजगार सृजन में मदद करेंगे- हर्षवर्धन
महर्षि मंगलगिरि आश्रम अहिरोरी में स्वदेशी जागरण मंच की बैठक की गई जिसमें मुख्यातिथि के रूप में पधारे प्रांत संयोजक हर्षवर्धन सिंह ने...
अहिरोरी : आज महर्षि मंगलगिरि आश्रम अहिरोरी में स्वदेशी जागरण मंच की बैठक की गई जिसमें मुख्यातिथि के रूप में पधारे प्रांत संयोजक हर्षवर्धन सिंह ने बैठक को संबोधित करते हुए बताया स्वदेशी जागरण मंच के माध्यम से कार्यकर्ता गांव गांव जाकर अपने देश में निर्मित वस्तुओं की बिक्री/खरीदारी पर जोर देकर स्थानीय लोगों को समझाएंगे बाहरी विदेशी वस्तुओं का बहिष्कार कर अपने राष्ट को मजबूत बनाने में सहयोग करेंगे साथ ही युवाओं को रोजगार सृजन करने के भी मदद करेंगे।
स्वदेशी जागरण मंच के जिला संयोजक अवनीश द्विवेदी ने खंड पदाधिकारियों की घोषणा की जिसमें महर्षि मंगलगिरि आश्रम के प्रबंधक शिव शंकर शुक्ला लल्ले बाबा को संरक्षक, जयनारायण त्रिपाठी को संयोजक, रामजीवन शर्मा और रामेंद्र मिश्रा को सह संयोजक, नीरज त्रिपाठी को विचार प्रमुख, सत्य प्रकाश को कोष प्रमुख, बिपुल को मीडिया, तकदीर त्रिवेदी को संघर्ष वाहिनी, श्याम को संपर्क प्रमुख, कुलदीप त्रिपाठी को सह संपर्क प्रमुख एवं बीरेंद्र सिंह बबलू को खंड समन्वयक नियुक्त कर सभी पदाधिकारियों को जिम्मेदारी समझाई।
बैठक में रुद्रेश शुक्ला, अभिषेक मिश्रा, पुष्पेन्द्र शर्मा, कपिल शर्मा, गौतम तिवारी, नितीश कुमार, रामशरन, दिव्यांश त्रिपाठी, अंकुल वर्मा, अनंतराम, सत्या त्रिपाठी, अंकित, संतोष और जगत पाल सहित सभी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे।
Also Read- Hardoi News: अहिरोरी में राजकीय हाईस्कूल के क्षेत्रवासियों का विधायक प्रभाष को धन्यवाद।
What's Your Reaction?