Delhi News: दिल्ली सरकार क्या राजधानी में बंद कर देगी सीएनजी ऑटो, सरकार के मंत्री ने दिया बयान।
दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने ऑटो चलाने वाले लाखों चालकों को खुशखबरी देने का काम किया है। राजधानी में नई ईवी पॉलिसी को 3 महीने के लिए बढ़ाने ...
दिल्ली में सीएनजी ऑटो चलाने वालों के लिए एक खबर सामने आई है। इस खबर से सीएनजी ऑटो चलाने वाले लोग काफी घबरा गए हैं तो वही प्रदेश के परिवहन मंत्री ने इस पर बयान भी दिया।
- ईवी पॉलिसी को 3 महीने के लिए बढ़ाया गया
दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने ऑटो चलाने वाले लाखों चालकों को खुशखबरी देने का काम किया है। राजधानी में नई ईवी पॉलिसी को 3 महीने के लिए बढ़ाने का फैसला लिया गया।
- इस फैसले से दो बड़ी राहतें मिली हैं:
सीएनजी ऑटो के नए रजिस्ट्रेशन पर रोक नहीं लगेगी – यानी जो लोग नया ऑटो लेना चाहते हैं, वो अब भी सीएनजी ऑटो खरीद सकते हैं और रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं।
10 साल से ज्यादा पुराने ऑटो रिक्शा को हटाने की योजना भी फिलहाल स्थगित है – जिससे पुराने ऑटो रिक्शा चालक भी अभी कुछ समय के लिए राहत की सांस ले सकते हैं।
सरकार ने शायद इसे टालने का फैसला इसलिए लिया है ताकि ऑटो चालकों, यूनियनों और अन्य स्टेकहोल्डर्स की बात भी सुनी जा सके और संक्रमण (Transition) को ज़्यादा सहज बनाया जा सके।
- किसी भी वाहन पर नहीं लगेगा प्रतिबंध
कैबिनेट के मंत्रियों के साथ में दिल्ली सचिवालय में हुई बैठक के दौरान परिवहन मंत्री पंकज सिंह ने कहा राजधानी में किसी भी थ्री व्हीलर या फिर अन्य श्रेणी में आने वाले वाहनों पर किसी भी तरीके का प्रबंध नहीं लगाया जाएगा।
- मुख्य बातें इस बयान से:
थ्री-व्हीलर (ऑटो रिक्शा) पर कोई प्रतिबंध नहीं लगेगा – जिससे ऑटो चालकों को डरने की जरूरत नहीं है।
अन्य किसी भी श्रेणी की गाड़ियों पर भी कोई प्रतिबंध प्रस्तावित नहीं है– यानी टैक्सी, कार, बाइक आदि सभी वर्गों के लिए स्थिति यथावत रहेगी।
संशोधित ईवी नीति में जनता के हित को ध्यान में रखते हुए बदलाव होंगे – जिससे यह संकेत मिलता है कि आने वाली नीति व्यावहारिक और लोगों के लिए उपयोगी होगी।
मौजूदा पॉलिसी अभी तीन से चार महीने तक और जारी रहेगी – यानी अगले कुछ महीनों तक कोई बड़ा बदलाव नहीं होगा।
What's Your Reaction?