Uttarakhand News: महिला और उसके बच्चों पर किया हमला घायल।
दोराहा निवासी मंजू पत्नी पप्पू ने दोराहा चौकी में तहरीर देकर आरोप लगाते हुए बताया लगभग 11:00 बजे ससुराल वालों राममूर्ति पत्नी राम सिंह ,टीटू,गुड़िया पुत्रगण राम ....
रिपोर्टर : आमिर हुसैन
उत्तराखंड
बाजपुर /उधमसिंह नगर: दोराहा निवासी मंजू पत्नी पप्पू ने दोराहा चौकी में तहरीर देकर आरोप लगाते हुए बताया लगभग 11:00 बजे ससुराल वालों राममूर्ति पत्नी राम सिंह ,टीटू,गुड़िया पुत्रगण राम सिंह तथा पड़ोसी नितिन मेरे बच्चों के साथ गाली गलौज करते हुए मारपीट कर रहे थे जब बचाने के लिए गई तो मेरे सर पर भी डंडा मारा जिसमे सर से खून बहने लगा।और मेरे बच्चे और मैं घायल हो गए।
Also Read- Uttarakhand News: शादी का झांसा देकर बने अवैध संबंध शादी करने से किया इनकार।
जिसे सीएससी में भर्ती कराया गया जहां उपचार चल रहा है।पीडि़त न्याय की गुहार लगाते हुए आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग की।दोराहा चौकी इंचार्ज रमेश बेलवाल ने पीड़ित को निष्पक्ष जांच कर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया।
What's Your Reaction?