बरेली में नाथ कॉरिडोर के अंतर्गत आने वाले मंदिरों एवं स्थलों के विकास हेतु 6676.21 लाख रूपये की लागत की 13 परियोजनायें स्वीकृत। 

नाथ नगरी बरेली में पर्यटकों एवं श्रद्धालुओं को आकर्षित करने के लिए पर्यटन विभाग द्वारा वित्तीय वर्ष 2024-25 में 6676.21 लाख...

Apr 17, 2025 - 21:06
 0  34
बरेली में नाथ कॉरिडोर के अंतर्गत आने वाले मंदिरों एवं स्थलों के विकास हेतु 6676.21 लाख रूपये की लागत की 13 परियोजनायें स्वीकृत। 

लखनऊ: नाथ नगरी बरेली में पर्यटकों एवं श्रद्धालुओं को आकर्षित करने के लिए पर्यटन विभाग द्वारा वित्तीय वर्ष 2024-25 में 6676.21 लाख रूपये की 13 परियोजनाओं की मंजूरी प्रदान की गई है। इसका मुख्य उद्देश्य इस जनपद में श्रद्धालुओं एवं पर्यटकों को बुनियादी सुविधायें सुलभ कराना है। इसके साथ ही प्राचीन मंदिरों, नाथ कॉरिडोर आदि का पर्यटन विकास करना है। 

यह जानकारी प्रदेश के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने दी। उन्होंने बताया कि इनमें नाथ कॉरिडोर के अंतर्गत अलखनाथ मंदिर का 1167 लाख रूपये की लागत से पर्यटन विकास कार्य, तुलसीमठ का 971 लाख रूपये से पर्यटन विकास कार्य, तापेश्वरनाथ मंदिर के पर्यटन विकास के लिए 836.9 लाख रूपये, नाथ कॉरिडोर के अंतर्गत त्रिवटीनाथ मंदिर के पर्यटन विकास हेतु 655.6 लाख रूपये तथा नाथ कॉरिडोर के अंतर्गत पशुपतिनाथ मंदिर के पर्यटन विकास के लिए 298.9 लाख रूपये की धनराशि स्वीकृत की गयी है।

जयवीर सिंह ने बताया कि नाथ कॉरिडोर के अंतर्गत धोपेश्वरनाथ मंदिर के पर्यटन विकास हेतु 771.7 लाख रूपये, कॉवड़ यात्रा स्थलों के विकास के लिए 401.9 लाख रूपये, नाथ कॉरिडोर के अंतर्गत साइनेज की स्थापना आदि के लिए 497.7 लाख रूपये की धनराशि स्वीकृत की गयी है। यह समस्त कार्य आयुक्त बरेली मण्डल के प्रस्ताव पर स्वीकृत किये गये हैं। बरेली अपने मंदिर समूहों के लिए विख्यात है। यहां भारी संख्या में श्रद्धालुओं का आना जाना लगा रहता है। राज्य सरकार श्रद्धालुओं एवं पर्यटकों को बेहतर अवस्थापना सुविधा देने के लिए कटिबद्ध है।

Also Read- Lucknow News: टी एच आर प्लान्टों (टेक होम राशन प्लान्ट) से महिलाओं के जीवन में आ रही खुशहाली- केशव प्रसाद मौर्य

पर्यटन मंत्री ने बताया कि डा0 एमपी आर्य विधायक के प्रस्ताव पर विधानसभा नवाबगंज में भगवान शिवमंदिर के पर्यटन विकास हेतु 108.6 लाख रूपये, डा0 राघवेन्द्र शर्मा विधायक विथरी चैनपुर में रामगंगा घाट के किनारे लेटे हुए हनुमान जी का पर्यटन विकास हेतु 93.61 लाख रूपये, डा0 डीसी वर्मा विधायक मीरगंज विधानसभा में स्थित मंदिर के पर्यटन विकास हेतु 108.9 लाख रूपये तथा कुंवर महराज सिंह सदस्य विधान परिषद के प्रस्ताव पर भोजीपुरा में प्राचीन शिवमंदिर के पर्यटन विकास के लिए 181.5 लाख रूपये की धनराशि स्वीकृत की गयी है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

INA News_Admin आई.एन. ए. न्यूज़ (INA NEWS) initiate news agency भारत में सबसे तेजी से बढ़ती हुई हिंदी समाचार एजेंसी है, 2017 से एक बड़ा सफर तय करके आज आप सभी के बीच एक पहचान बना सकी है| हमारा प्रयास यही है कि अपने पाठक तक सच और सही जानकारी पहुंचाएं जिसमें सही और समय का ख़ास महत्व है।