Hardoi: 151 अभ्यर्थियों को किया गया चयनित।
जिला सेवायोजन अधिकारी ने बताया है कि शासन के मंशानुसार बेरोजगार अभ्यर्थियों को रोजगार उपलब्ध कराने हेतु जिला सेवायोजन कार्यालय, हरदोई द्वारा निरन्तर रोजगार मेलों का

Hardoi: जिला सेवायोजन अधिकारी ने बताया है कि शासन के मंशानुसार बेरोजगार अभ्यर्थियों को रोजगार उपलब्ध कराने हेतु जिला सेवायोजन कार्यालय, हरदोई द्वारा निरन्तर रोजगार मेलों का आयोजन करके बेरोजगार अभ्यर्थियों को रोजगार देने का कार्य किया जा रहा है। इसी क्रम में जिला सेवायोजन कार्यालय, हरदोई एवं महिपाल सिंह डिग्री कालेज, खुमारीपुर, हरदोई द्वारा संयुक्त रूप से आज प्रातः 10.00 बजे से एक दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन किया गया है, जिसमें विभिन्न क्षेत्र की 09 कम्पनियों ने प्रतिभाग किया ।
उक्त आयोजित रोजगार मेले में 216 अभ्यर्थियों ने प्रतिभाग किया, कम्पनियों के प्रतिनिधियों द्वारा उपस्थित अभ्यर्थियों को कम्पनी एवं उससे सम्बन्धित कार्य तथा प्राप्त वेतन भत्तों के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की गयी। इच्छुक अभ्यर्थयों ने अपने आवेदन के रूप में कम्पनी द्वारा निर्धारित प्रपत्र भरकर साक्षात्कार में भाग लिया। साक्षात्कार के उपरान्त 151 अभ्यर्थियों को शॉर्टलिस्ट किया गया।
Also Read- Hardoi : हरदोई में एसपी अशोक कुमार मीणा ने थाना अतरौली और बेनीगंज का अचानक निरीक्षण किया
What's Your Reaction?






