हरदोई: 3 अज्ञात बाइक सवारों ने की फायरिंग, जांच जारी
बेनीगंज-हरदोई।
कोतवाली थाना क्षेत्र में रविवार को 3 अज्ञात बाइक सवारों ने गांव जमुनिया के जंगल के रास्ते में वहां से गुजर रहे दो व्यक्तियों पर फायरिंग कर दी। जिसमें एक व्यक्ति को गोली लगी है। घायल होने के बाद उसे इलाज के लिए लखनऊ भेज दिया गया। घटना की सूचना मिलते ही हरकत में आई पुलिस मौके पर पहुंची और वहां निरीक्षण किया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार को सुबह करीब 10:00 बजे जब निर्मल सिंह 30 वर्ष पुत्र अनूप सिंह निवासी गांव करीमनगर थाना बेनीगंज हरदोई अपने मामा गुरजीत सिंह के साथ बाइक से प्रताप नगर की ओर जा रहा था तो गांव जमुनिया के पास पहुंचने पर एक जंगल के निकट तीन अज्ञात बाइक सवारों ने उन पर फायरिंग कर दी।
यह भी पढ़ें - IAS पूजा खेड़कर के बाद अब IFS ज्योति मिश्रा के फर्जीवाड़े की खुली पोल..
इस घटना में निर्मल सिंह के गोली लगने से वह घायल हो गया। इलाज के लिए परिजन उसे ट्रामा सेंटर लखनऊ ले गए। घटनास्थल निरीक्षण करने पहुंचे एसपी नीराज कुमार जादौन ने कहा कि फायरिंग करने वाले आरोपियों को बख्शा नहीं जाएगा। इस तरह की घटनाओं से पुलिस सख्ती से निपटेगी। घटना के बारे में एएसपी पश्चिमी ने बताया कि मामले की जानकारी के बाद पुलिस द्वारा आसपास की सीसीटीवी फुटेज व अन्य साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं। जल्दी ही इस घटना का खुलासा कर आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा।
What's Your Reaction?