Mahakunbh 2025: महाकुंभ हादसे में अब तक 30 श्रद्धालुओं की मौत, सीएम योगी ने लिया बड़ा फैसला।
हादसे को लेकर बताया गया की घटना उस वक्त घटी जब भीड़ की वजह से कुछ बैरिकेड टूट गए। कुछ श्रद्धालु बैरिकेड्स तोड़कर आगे जाना चाहते थे ...
Maha Kumbh 2025: महाकुंभ में मची भगदड़ में अब तक 30 श्रद्धालुओं की मौत हो चुकी है जबकि 90 से ज्यादा श्रद्धालु घायल हुए। जिनका इलाज अस्पताल में चल रहा है। वहीं कई लोग ऐसे हैं जो अपने परिवार से बिछड़ चुके हैं।
- बुधवार को मेले में मच गई थी भगदड़
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ Maha kumbh में मौनी अमावस्या को लेकर भारी संख्या में श्रद्धालु संगम तट पर मेले में पहुंचे थे लेकिन अचानक से बुधवार की देर रात भगदड़ मच गई। इस भगदड़ में कई लोग नीचे गिर गए जिससे उनके दबकर मौत हो गई। जबकि कई लोग अपने परिवार से बिछड़ चुके हैं। इस दौरान DM मेला विजय किरण आनंद और डीआईजी मेला वैभव कृष्णा ने श्रद्धालुओं की मौत का आधिकारिक आंकड़ा जारी करते हुए बताया कि भगदड़ में 30 लोगों की मौत हुई है, इनमें 25 मृतकों की पहचान कर ली गई हैं। बताया गया है कि मरने वालों में चार कर्नाटक के और एक गुजरात का रहने वाला था। हादसे को लेकर बताया गया की घटना उस वक्त घटी जब भीड़ की वजह से कुछ बैरिकेड टूट गए। कुछ श्रद्धालु बैरिकेड्स तोड़कर आगे जाना चाहते थे जिससे वहां सोए हुए श्रद्धालुओं पर भीड़ चल पड़ी।
- हादसे को लेकर सीएम योगी ने लिया बड़ा फैसला
महाकुंभ में मची भगदड़ को लेकर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बड़ा फैसला लिया है।
- सीएम योगी के आदेश पर नो व्हीकल जोन बनाया गया। भगदड़ की घटना को लेकर सभी प्रकार की वाहनों के प्रवेश पर रोक लगा दी गई है।
- इस घटना को लेकर सभी VIP पास को पूरी तरीके से रद्द कर दिया गया है। अब से महाकुंभ क्षेत्र में किसी भी स्पेशल वाहन की एंट्री नहीं होगी।
- महाकुंभ में आने वाली भीड़ को नियंत्रित करने के लिए वन वे रूट को शुरू कर दिया गया है। इस दौरान श्रद्धालु बड़े ही आराम से मेले में पहुंच सकेंगे तो वहीं सभी तरीके की वाहनों की प्रवेश पर रोक रहेगी। वही बाहर से आने वाले सभी वाहनों को जिले की सीमा पर रोक दिया जाएगा।
- 4 फरवरी तक प्रयागराज में सभी चार पहिया वाहनों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया गया है।
Also Read- Maha Kumbh 2025: साधु संत और श्रद्धालु बोले- Yogi सरकार की सक्रियता ने टाला बड़ा हादसा
मृतकों की परिवार को मिलेगा 25 लाख रुपए का मुआवजा
महाकुंभ में मची भगदड़ में जान गवाने वाले श्रद्धालुओं को लेकर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मुआवजे का ऐलान कर दिया है। इस घटना में मरने वालों को प्रदेश सरकार की तरफ से 25-25 लाख रुपए का मुआवजा दिया जाएगा। तो वहीं अस्पताल में भर्ती घायलों का स्पेशल इलाज किया जाएगा। साथ ही राज्य सरकार ने इस घटना की न्यायिक जांच के आदेश भी दिए हैं।
What's Your Reaction?