हरदोई न्यूज़: 09 अगस्त को एक दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन किया जायेगा।
हरदोई। जिला सेवायोजन अधिकारी ने अवगत कराया है कि शासन की मंशानुरूप जनपद के बेरोजगार अभ्यर्थियों को रोजगार उपलब्ध कराने हेतु 09 अगस्त 2024 को प्रातः 10 बजे से एक दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन किया जायेगा जिसमें विभिन्न क्षेत्र की कंपनियॉं प्रतिभाग करेगी। उन्होने कहा है कि हाई स्कूल, इण्टरमीडियट, स्नातक रोजगार के इच्छुक पुरूष एवं महिला अभ्यर्थी जिनकी आयु 18 से 45 वर्ष है वह सेवायोजन पोर्टल.... पर ऑनलाइन पंजीकरण कराकर साक्षात्कार के लिए निर्धारित तिथि एवं समय पर समस्त अभिलेखों सहित प्रतिभाग करें।
इसे भी पढ़ें:- हरदोई न्यूज़: शहर कोतवाल समेत 10 इंस्पेक्टर के कार्यक्षेत्र बदले।
जिला सेवायोजन अधिकारी ने बताया कि रोजगार मेले में कंपनियों द्वारा चयन प्रक्रिया निःशुल्क होती है और अभ्यर्थी की नियुक्त से पहले या बाद में किसी प्रकार के रूपये व सिक्योरिटी डिपोजिट की डिमाण्ड नहीं की जाती है और यदि कोई कम्पनी डिमाण्ड करती है तो अभ्यर्थी सीधे जिला सेवायोजन कार्यालय आकर सूचित करें।
What's Your Reaction?