हरदोई न्यूज़: ज्येष्ठ माह के अंतिम शनिवार को अधिवक्ताओं ने किया प्रसाद वितरण।
हरदोई। ज्येष्ठ माह के अंतिम शनिवार को तहसील शाहाबाद परिसर में अधिवक्ता संघ द्वारा भंडारा प्रसाद वितरण कार्यक्रम स्व. राधेश्याम त्रिपाठी वरिष्ठ पत्रकार, स्व. सिंधुल मिश्रा एडवोकेट, स्व. राजेशपाल वर्मा एडवोकेट, स्व. सुरेंद्र कुमार एडवोकेट व स्व. चंद्र भूषण (गोलू) की स्मृति में आयोजित किया गया।
भंडारे के आरंभ में पूर्व व वर्तमान अधिवक्ता संघ अध्यक्ष ने संयुक्त रूप से हनुमान मूर्ति की पूजा अर्चना की। तत्पश्चात सभी अधिवक्ताओं व सहयोगियों ने हनुमान चालीसा का पाठ कर भंडारे प्रसाद का वितरण प्रारंभ किया।
युवा अधिवक्ताओं ने भंडारे में बढ़ चढ़कर प्रतिभाग किया।
इस मौके पर अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष रामजी तिवारी, अवधेश नारायण पाठक, अमित मिश्रा, भरत तिवारी, ब्रजेंद्र अवस्थी, प्रियांशु श्रीवास्तव, ज्ञानेंद्र मिश्र, देवेंद्र कुमार, सुरेंद्र यादव, आरती मिश्रा,सत्यम सक्सेना,लाल चंद्र, अनिरुद्ध मिश्र, देव व्रत कुशवाहा, शिखर त्रिपाठी,ऋषभ गुप्ता, सौरभ दुबे,आरती मिश्रा आदि अधिवक्तागण मौजूद रहे। तहसील प्रांगण में भारी संख्या में भक्तगणों व श्रद्धालु जनों ने प्रसाद ग्रहण किया।
What's Your Reaction?