Amroha: 2 माह से लंबित शिकायत पर डीएम ने जताई नाराजगी, अधिकारियों को लगाई फटकार
जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि पिछले दो माह से लंबित शिकायत पर गहरी नाराजगी करते हुए अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई।
- डीएम एसपी ने डिडौली कोतवाली के समाधान दिवस में सुनी शिकायते
- अधीनस्थों को दिए समय से शिकायतों के निस्तारण के निर्देश
Amroha News INA.
जिलाधिकारी निधि गुप्ता वत्स ने थाना समाधान दिवस के अवसर पर फरियादियों की शिकायतों को सुना जल्द निस्तारण के निर्देश दिए। इस दौरान, उन्होंने अधिकतर समस्याएं राजस्व विभाग की पैमाइश अवैध कब्जे की मिली। शनिवार को डिडौली कोतवाली में समाधान दिवस का आयोजन किया गया। समाधान दिवस में डीएम निधि गुप्ता वत्स व एसपी कुँवर अनुपम सिंह ने लोगों की शिकायतें सुनी। इस अवसर पर डीएम के सामने राजस्व सम्बन्धी शिकायतें आये, डीएम ने चकरोड व पैमाइस की समस्या में समय से निस्तारण के तहसीलदार को निर्देश दिए।
ग्राम डिडौली में महबूब की डेयरी के निकट कल्लू और नरेश की जमीन के सीमांकन की शिकायत परजिलाधिकारी ने संज्ञान लेते हुए दोनों पक्षों को मौके पर बुलाकर नक्शे के आधार पर नायब तहसीलदार, लेखपाल और पुलिस की टीम लगाकर संयुक्त रूप से सीमांकन कराये जाने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि पिछले दो माह से लंबित शिकायत पर गहरी नाराजगी करते हुए अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई।
उन्होंने निर्देश देते कहा कि जमीन संबंधी शिकायतों को प्राथमिकता के साथ निस्तारण कराया जाए और किसी भी फरियादी को बार-बार चक्कर नही लगाने पड़े। इस अवसर पर तहसीलदार अमरोहा सहित अन्य संबंधित अधिकारी और डिडौली कोतवाली प्रभारी मौजूद रहे।
रिपोर्ट- एम हारिस
What's Your Reaction?