सम्भल आईएनए न्यूज़: आर्टिफिशियल ड्राई फ्रूट से सजी गणपति बप्पा की स्वचलित झाँकी।
गणपति बप्पा की स्वचलित विशाल झांकी को तैयार करने के लिए कलाकर कई महीने पहले जुट जाते है। इस बार गणेश चतुर्थी....
रिपोर्ट- उवैस दानिश
यूपी में सम्भल जनपद का चंदोसी गणेश चतुर्थी पर निकाली जाने वाली भगवान गणपति की भव्य रथयात्रा देश विदेश में प्रख्यात है। मिनी वृंदावन और भगवान गजानन की नगरी के नाम से मशहूर चंदोसी में भगवान गजानन की भव्य रथयात्रा के लिए भगवान गणपति बप्पा की स्वचलित विशाल झांकी को तैयार करने के लिए कलाकर कई महीने पहले जुट जाते है। इस बार गणेश चतुर्थी पर गणेश रथयात्रा के लिए भगवान गणपति की 25 फिट ऊंची झांकी को आर्टिफिशियल ड्राई फ्रूट से सजाया गया है। गणपति बप्पा की झांकी को सजाने के लिए आर्टिफिशियल ड्राई फ्रूट खास तौर से देश विदेश में तैयार कराए गए है।
उत्तर प्रदेश में सम्भल जनपद का चंदोसी शहर असंख्य मंदिरों और अपनी धार्मिक आस्था के लिए उत्तर भारत में मिनी वृंदावन और भगवान गजानन की नगरी के नाम से प्रख्यात है। गणेश चतुर्थी पर महाराष्ट्र के मुंबई में मनाए जाने बाले गणपति बप्पा के उत्सव की तर्ज पर चंदोसी में भी भगवान गणपति का जन्मोत्सव भव्य तरीके से धूमधाम से मनाया जाता है, गणेश चतुर्थी पर चंदोसी में निकाली जाने वाली गणेश रथयात्रा देश विदेश में प्रख्यात है, भगवान गणेश की इस भव्य रथयात्रा को देखने के लिए अपार जन सैलाब चंदोसी में उमड़ता है। गणेश चतुर्थी पर निकाली जाने वाली भगवान गणेश की 25 फिट से अभी अधिक ऊंची विशाल स्वचलित झांकी को हर वर्ष तरह तरह के सजावटी आइटम से सजाया जाता है।
इसे भी पढ़ें:- सम्भल आईएनए न्यूज़: सांप्रदायिक सौहार्द का प्रतीक गणेश चौथ मेला शुरू।
इस बार 7 सितम्बर को गणेश चतुर्थी पर निकाली जाने वाली गणेश रथयात्रा के भगवान गणेश की 25 फिट से भी अधिक ऊंची स्वचलित झांकी को आर्टिफिशियल ड्राई फ्रूट आइटम से सजाया जा रहा है, भगवान गणेश की विशाल झांकी को सजाने के लिए खास तौर से आर्टिफिशियल ड्राई फ्रूट आइटम तैयार कराए गए। पिछली दो महीने से भगवान गणेश की इस झांकी को सजाने में अपनी टीम के साथ जुटे कलाकर अजय आर्य ने बताया की इस बार गणेश चतुर्थी पर निकाली जाने वाली भगवान गणेश की झांकी की आर्टिफिशियल ड्राई फ्रूट से सजाया जा रहा है, भगवान गणेश की इस झांकी को सजा जाने के लिए खासतौर से आर्टिफिशियल ड्राई फ्रूट इलायची, काजू, बादाम आदि तैयार कराए गए है। भगवान गजानन की झांकी पर नृत्य करते मयूर और मूषक की आकृति बनाई गई है। आशीर्वाद और मोदक ग्रहण करते भगवान गजानन की यह झांकी पूरी तरह स्वचालित होगी।
What's Your Reaction?