बलिया न्यूज़ : भाजपा प्रत्याशी  नीरज शेखर को सपा के सनातन पांडेय ने 43388 मतों से किया पराजित । 

Jun 5, 2024 - 15:35
Jun 5, 2024 - 15:38
 0  61
बलिया न्यूज़ : भाजपा प्रत्याशी  नीरज शेखर को सपा के सनातन पांडेय ने 43388 मतों से किया पराजित । 

Report-S.Asif Hussain zaidi.

71 लोकसभा सलेमपुर से रमाशंक विद्यार्थी ने भाजपा के रविंद्र कुशवाहा को 3573 वोट से किया पराजित।


बलिया: बलिया 72 लोकसभा से इण्डिया गठबंधन के सपा प्रत्याशी सनातन पांडेय ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी भाजपा प्रत्याशी नीरज शेखर को 43388 वोटों से पराजित किया । मतगणना के दौरान शुरू से ही बढ तहासिल करने वाले सपा प्रत्याशी सनातन पांडेय को कुल 467068 मत मिले तो वही भाजपा प्रत्याशी नीरज शेखर को 423684 मत मिले। 

अपनी जीत पर सनातन पांडेय ने कहा कि मेरी जीत आमजनता की जीत है आने वाले समय में सभी चुनौतियों का सामना करते हुए जनता कि आकांक्षाओं को पूरा करुगां,  उन्होने कहा कि इण्डिया गठबंधन कि सरकार बननी चाहिए।

वही 71 लोक सभा क्षेत्र (सलेम पूर) रमा शंकर  3573 वोट से जीते । रामाशंकर विद्यार्थी को देर रात CDO ने दिया जीत का प्रमाण पत्र सौपा.श्री विद्यार्थी को सपा नेताओ और कार्यकर्ताओ ने फूल मालाओ से लाद दिया. इसके बाद समाजवादी पार्टी के खेमे में जयकारे लगने लगे। 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

inanews आई.एन. ए. न्यूज़ (INA NEWS) initiate news agency भारत में सबसे तेजी से बढ़ती हुई हिंदी समाचार एजेंसी है, 2017 से एक बड़ा सफर तय करके आज आप सभी के बीच एक पहचान बना सकी है| हमारा प्रयास यही है कि अपने पाठक तक सच और सही जानकारी पहुंचाएं जिसमें सही और समय का ख़ास महत्व है।