हरदोई न्यूज़: बहादुर बेटियां फाउंडेशन द्वारा तीसरे दिन बच्चों ने की समर कैंप की सराहना।
तीसरे दिन प्रदेश अध्यक्ष श्रिया गुप्ता की अध्यक्षता मे चला समर कैंप, समर कैंप के तीसरे दिन बेटियों ने लिया बढ़-चढ़कर हिस्सा।
हरदोई। बहादुर बेटियां फाउंडेशन ने आर आर इंटर कॉलेज मे आयोजित समर कैंप के तीसरे दिन कलश सज्जा, क्राफ्ट, डांस, मेहंदी, मार्शल आर्ट, के शिक्षकों ने बच्चों को अपने-अपने विषय को समझाया व सिखाया।
बहादुर बेटियां फाउंडेशन की संस्थापक कुसुम लता रेशमा गुप्ता व सरंक्षक डॉक्टर चित्रा मिश्रा ने बच्चों से मन लगाकर सीखने को कहा। ब्यूटीशियन मे शिखा बाजपेई, माधवी श्रीवास्तव कलश सज्जा व पारंपरिक चौक, मार्शल आर्ट में हर्ष , क्राफ्ट में अमिता गुप्ता, योग में गीता गुप्ता, डांस में अंकित मिश्रा और शफी जी ने अपने-अपने बच्चों को अपना विषय सिखाया व बच्चों ने भी मन लगाकर सीखा।
प्रदेश अध्यक्ष श्रिया गुप्ता ने आये हुए सभी का आभार व्यक्त करते हुए बच्चों को समर कैंप की उपयोगिता और बेटियों के लिए यह स्वर्णिम अवसर की विशेषता को समझाया।
समर कैंप मुख्य रूप से माधवी श्रीवास्तव , नीलम जिंदल,गीता गुप्ता ,शैलेंद्र पाल, आभा श्रीवास्तव, आशा वाजपेई , कविता श्रीवास्तव , स्नेह लता, ममता गुप्ता , योगिता गुप्ता , अमन नागर मुख्य रूप से उपस्थित रहे।
What's Your Reaction?