गाजीपुर न्यूज़: बारात में नाच गाने में झड़प के दौरान चली गोलियां, वर और वधू पक्ष से छह लोग घायल।

Jul 13, 2024 - 13:58
Jul 13, 2024 - 13:58
 0  123
गाजीपुर न्यूज़: बारात में नाच गाने में झड़प के दौरान चली गोलियां, वर और वधू पक्ष से छह लोग घायल।
ज्ञानेन्द्र कुमार,एएसपी गाजीपुर
  • गाजीपुर कोतवाली थानांतर्गत राजदेपुर में एक मैरेज हाल में नशे में धुत्त आए मेहमान सिपाहियों पर आरोप।
  • दूल्हे की गाड़ी से घायलों को देर रात लेकर बाराती पहुंचे जिला अस्पताल, घायल धर्मेंद्र कुशवाहा ने की पुष्टि।
  • घायल के परिजनों ने बताया घटनाक्रम, बोले तीन लोग वाराणसी रेफर, दो पुलिस वालों की किया पुष्टि।

गाजीपुर थाना कोतवाली क्षेत्र के एक निजी मैरेज हाल में पृथ्वीपुर गांव से आई एक बारात में नाच गाने के दौरान नाच रहे नर्तक के साथ वायलेंट लोगों को मना किए जाने में दबंग किस्म के लोगों द्वारा गोली चलाए जाने का आरोप है जिसमें छह लोगों के घायल हो जाने की सूचना है।

घायलों को जैसा आप तस्वीरों में देख रहे होंगे जिला अस्पताल की इमरजेंसी में देर रात ले जाया गया है और और घायलों में से एक धर्मेंद्र कुशवाहा ने अस्पताल में बताया कि गाजीपुर के रोज़ा क्षेत्र के आलम पट्टी स्थित एक मैरेज हाल में कुछ लोगों द्वारा पिस्टल और रायफल से गोली चलाई गई, और बट से मारने लगे, मैं रायफल की नली ऊपर किया उसी में मुझे गोली हाथ में लग गई।

वहीं घायल को लेकर जिला अस्पताल पहुंचे भाजयुमो के जिलाध्यक्ष कुशवाहा विश्वप्रकाश ने बताया कि बिरनो थाना क्षेत्र के पृथ्वीपुर गांव से बारात आई थी, और नगवा नवापुरा, शबाजकुली क्षेत्र से लड़की पक्ष वाले आए थे। आलमपट्टी क्षेत्र में एक मैरेज हाल से शादी थी वहीं नाच गाने के दौरान कुछ लोग बदतमीजी करने लगे मना करने पर फायरिंग कर दिए जिसमें छह से सात लोग घायल हैं जिसमें दो तीन लोग वाराणसी रेफर किए गए हैं और बाकी लोग चोटिल हैं।

इसे भी पढ़ें:-  बयाना की प्राचीनता का ऐतिहासिक अध्ययन- बयाना भारत के इतिहास में महत्वपूर्ण स्थान, पढ़ें पूरा इतिहास।

फायरिंग करने वाले पुलिस विभाग के बताए जा रहे हैं, इनमे से एक वाराणसी 112 में तैनात ड्राइवर है और एक मिर्जापुर पीएसी में तैनात है, बाकी अन्य लोगों की मालूमात पुलिस कर रही है। हालांकि शादी में आरोपियों के नाच गाने का एक विजुअल भी आया है। इस मामले को लेकर एएसपी गाजीपुर ने बताया कि डीजे पर नाचने कप लेकर ये विवाद हुआ।

जिसके बाद वधु पक्ष के एक मेहमान ने अपने साथियो के साथ फायरिंग की।उन्होने बताया कि दो आरोपियों की पहचान कर ली गयी।जबकि फायरिंग मे घायल लोगों की हालत सामान्य है।उन्होने मामले मे कार्यवाही की बात कही है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

INA News_Admin आई.एन. ए. न्यूज़ (INA NEWS) initiate news agency भारत में सबसे तेजी से बढ़ती हुई हिंदी समाचार एजेंसी है, 2017 से एक बड़ा सफर तय करके आज आप सभी के बीच एक पहचान बना सकी है| हमारा प्रयास यही है कि अपने पाठक तक सच और सही जानकारी पहुंचाएं जिसमें सही और समय का ख़ास महत्व है।