अयोध्या धाम में सीएम योगी ने की गौसेवा, पौधरोपण से दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को अयोध्या के एक दिवसीय दौरे में व्यस्त कार्यक्रम के बीच गौसेवा और पौधरोपण के लिए भी निकाला समय...

Sep 5, 2024 - 16:12
 0  8
अयोध्या धाम में सीएम योगी ने की गौसेवा, पौधरोपण से दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ श्रीराम गौशाला समिति, कारसेवकपुरम, अयोध्या में गौ-सेवा करते तथा पौधरोपण करते हुए।
  • श्रीराम गौशाला समिति की कारसेवकपुरम स्थित गौशाला में पहुंचकर सीएम योगी ने की गौसेवा
  • कारसेवकपुरम कैंपस में ही पौधरोपण कर सीएम योगी ने पर्यावरण संरक्षण का दिया संदेश

अयोध्या। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गुरुवार को अयोध्या के एक दिवसीय दौरे पर पहुंचे। यहां विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लेने के साथ ही सीएम योगी ने गौसेवा और पौधरोपण के लिए भी वक्त निकाला। अपने व्यस्त कार्यक्रम के बीच भी सीएम योगी ने कारसेवकपुरम परिक्रमा मार्ग पर स्थित श्रीराम गौशाला समिति की गौशाला में गौसेवा की। उन्होंने यहां गायों को पुचकारा और उन्हें अपने हाथों से चारा खिलाया।

इसके उपरांत उन्होंने कारसेवकपुरम कैंपस में ही पौधरोपण करके पर्यावरण संरक्षण का भी संदेश दिया। उल्लेखनीय है कि सीएम योगी के विजन अनुसार राज्य सरकार द्वारा गौ संरक्षण के साथ ही पर्यावरण संरक्षण के लिए पौधरोपण के विभिन्न कार्यक्रम संचालित हैं। इनको लेकर जागरूकता प्रसार के लिए भी कई प्रकार के प्रयास किए जा रहे हैं। वैसे, सीएम योगी खुद भी इन कार्यक्रमों में रुचि लेते हैं और समाज के सामने उदाहरण प्रस्तुत करने का कार्य करते हैं।

इसे भी पढ़ें:- Yogi govt hosts Ag-Tech Summit to tackle agricultural challenges and drive growth

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

inanews आई.एन. ए. न्यूज़ (INA NEWS) initiate news agency भारत में सबसे तेजी से बढ़ती हुई हिंदी समाचार एजेंसी है, 2017 से एक बड़ा सफर तय करके आज आप सभी के बीच एक पहचान बना सकी है| हमारा प्रयास यही है कि अपने पाठक तक सच और सही जानकारी पहुंचाएं जिसमें सही और समय का ख़ास महत्व है।