Ayodhya News: सपा-बसपा की सरकारों में अपराधियों का था बोलबाला- अब कोई भी अपराधी किसी व्यापारी से वसूली करने की हिम्मत नहीं कर सकता- वेद प्रकाश
केंद्र सरकार के 10 और प्रदेश सरकार के 8 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में रामकथा पार्क में व्यापारी, उद्यमी और युवा सम्मेलन का आयोजन...
अयोध्या। केंद्र सरकार के 10 और प्रदेश सरकार के 8 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में रामकथा पार्क में व्यापारी, उद्यमी और युवा सम्मेलन का आयोजन हुआ। विधायक वेद प्रकाश गुप्ता ने दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम की शुरुआत की। इस दौरान 18 उद्यमियों को प्रशस्ति पत्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
सम्मेलन को संबोधित करते हुए विधायक वेद प्रकाश ने कहा कि 2017 से पहले सपा-बसपा की सरकारों में अपराधियों का बोलबाला था, लेकिन अब कोई भी अपराधी किसी व्यापारी से वसूली करने की हिम्मत नहीं कर सकता। प्रदेश में संगठित अपराध समाप्त हो गया है, जिससे व्यापार और निवेश के लिए अनुकूल वातावरण बना है।
उन्होंने कहा कि बेहतर शैक्षिक व्यवस्था से युवा अब अपने भविष्य को संवारने के लिए उच्च शिक्षा की ओर बढ़ रहे हैं। सरकारी नौकरियों में भ्रष्टाचार खत्म हुआ है और जीएसटी से अंतरराज्यीय व्यापार सुगम हुआ है।
विधायक अभय सिंह ने सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को विकास की मुख्यधारा में लाने का श्रेय दिया। व्यापारी नेता चंद्र प्रकाश गुप्ता व व्यापार मंडल जिलाध्यक्ष अतुल सिंह ने कहा कि सरकार की अपराध पर ज़ीरो टॉलरेंस नीति से उत्तर प्रदेश निवेशकों की पसंद बन रहा है।कार्यक्रम में पूर्व महापौर ऋषिकेश उपाध्याय, कमलेश श्रीवास्तव, राधेश्याम गुप्ता, अरुण अग्रवाल सहित बड़ी संख्या में व्यापारी व युवा उपस्थित रहे।
What's Your Reaction?