UP News: योजनाओं का भव्य वितरण  समारोह में राज्यपाल ने  लाभार्थियों को किया लाभान्वित, बोली -शिक्षा और स्वास्थ्य किसी भी व्यक्ति के जीवन का सबसे महत्वपूर्ण स्तंभ। 

उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने गुरुवार को जिले का दौरा किया। उन्होंने विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के लाभार्थियों....

Mar 27, 2025 - 18:43
 0  58
UP News: योजनाओं का भव्य वितरण  समारोह में राज्यपाल ने  लाभार्थियों को किया लाभान्वित, बोली -शिक्षा और स्वास्थ्य किसी भी व्यक्ति के जीवन का सबसे महत्वपूर्ण स्तंभ। 

गोण्डा। उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने गुरुवार को जिले का दौरा किया। उन्होंने विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के लाभार्थियों को लाभान्वित किया। इस अवसर पर करीब 200 आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को प्री स्कूल किट, बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग द्वारा पोषण अभियान अन्तर्गत पोषण पोटली, स्वास्थ्य विभाग द्वारा बालिकाओं को हाईजीन किट, स्वास्थ्य विभाग द्वारा प्रधानमन्त्री जन आरोग्य योजनान्तर्गत आयुष्मान कार्ड वितरण, राजस्व विभाग द्वारा भूमि सुधार योजनान्तर्गत आवासीय पट्टा, दिव्यांगजन सशक्तीकरण योजनान्तर्गत दिव्यांगजनों को उपकरण, स्वामी विवेकानन्द युवा सशक्तीकरण योजनान्तर्गत छात्रों को टैबलेट, जिला ग्रामोद्योग विभाग द्वारा खादी नीति अन्तर्गत पापकार्न मशीन, मैजीपुर चीनी मिल द्वारा महिलाओं को सिलाई मशीन वितरण, बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग द्वारा चयनित आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को नियुक्ति पत्र का वितरण की।

कार्यक्रम के दौरान उन्होंने विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टालों का अवलोकन किया और अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित करें, ताकि जरूरतमंदों तक इनका लाभ पहुंच सके।कार्यक्रम में लाल बहादुर शास्त्री डिग्री कॉलेज की छात्राओ द्वारा दिए गए प्रेरणादायक उद्बोधन और आंगनबाड़ी के बच्चों द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी राज्यपाल ने अवलोकन किया और उनकी प्रशंसा की। इस अवसर पर अपने संबोधन में कहा कि बच्चों को प्रारंभ से ही सही संस्कार और शिक्षा देने से वे आत्मनिर्भर बनेंगे और देश के विकास में महत्वपूर्ण योगदान देंगे। शिक्षा और स्वास्थ्य किसी भी व्यक्ति के जीवन के सबसे महत्वपूर्ण स्तंभ होते हैं, और सरकार यह सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है कि कोई भी बच्चा शिक्षा से वंचित न रहे और प्रत्येक नागरिक को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं प्राप्त हो। उन्होंने प्रशासनिक अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे यह सुनिश्चित करें कि शिक्षा और स्वास्थ्य योजनाओं का लाभ जरूरतमंदों तक पहुंचे और कोई भी व्यक्ति इनसे वंचित न रहे। उन्होंने बच्चों द्वारा किये गये योग कार्यक्रम की सराहना की और सभी आंगनबाड़ी केन्द्रों पर योग का कार्यक्रम प्रतिदिन कराने को कहा, साथ ही कहा कि इससे स्वस्थ बच्चों का निर्माण होगा।

  • जिले को  बाल विवाह और दहेज प्रथा मुक्त बनाएं

राज्यपाल ने जिले की जनता से अपील करते हुए कहा कि गोंडा से बाल विवाह और दहेज प्रथा को जड़ से समाप्त करें, सभी लोग संकल्प लें कि जनपद में कोई भी बाल विवाह नहीं होने दिया जाएगा तथा दहेज प्रथा को जड़ से खत्म कर दिया  जाएगा। गोंडा वासियों को गोंडा को बाल विवाह एवं दहेज प्रथा जैसी कुरीतियों से मुक्त बनाना है।कहा कि प्रधानमंत्री देश के युवाओं को स्वरोजगार की ओर बढ़ाने के लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं केंद्र सरकार एवं प्रदेश सरकार द्वारा युवाओ को रोजगार प्रदान करने हेतु बहुत सी योजनाएं संचालित की जा रही है प्रधानमंत्री जी ने देश की बड़ी-बड़ी इंडस्ट्रीज को निर्देश दिए कि वह अपने यहां युवाओं को ट्रेनिंग दे एवं ट्रेनिंग उपरांत उन्हें वहीं पर रोजगार भी प्रदान करें,  स्वयं सहायता समूह की महिलाएं अपने-अपने क्षेत्र में अच्छा उत्पादन कर रही हैं साथ ही अन्य महिलाओं को रोजगार भी प्रदान कर रही हैं उन्होंने लोगों से मिलेट्स का अधिक से अधिक प्रयोग करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि मिलेट्स की अच्छी से अच्छी  ब्रांडिंग हो और उसे ऑनलाइन सेल किया जाए

  • सभी माताएं बच्चों को  साफ सुथरा बना कर भेजे केंद्र

राज्यपाल  ने सभी माताओं से कहा कि वह अपने बच्चों को आंगनवाड़ी केंद्र भेजने से पहले अच्छी तरह से तैयार करें उनकी साफ सफाई पर पूरा ध्यान दें, उनकी ड्रेस साफ सुथरी होनी चाहिए जिससे कि वह बेहतर दिखे। साथ ही आंगनबाड़ी कार्यकत्रियां भी बच्चों की ड्रेस को लेकर सचेत रहें यदि कोई बच्चा साफ सुथरी ड्रेस पहन के नहीं आता है तो उसे साफ ड्रेस पहनकर आने को कहे  बच्चों के अधिक से अधिक साफ सफाई पर ध्यान दिया जाए। उन्होंने सभी माताओं से कहा कि बच्चों को आंगनबाड़ी केंद्र भेजने से पहले उनको एक छोटी सी तौलिया जरूर दें जिससे कि वह खुद को साफ रख  सके। उन्होंने आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों को निर्देश दिए कि वे अच्छे-अच्छे कार्यक्रम को आयोजित कर बच्चों की  स्किल का विकास करें। उन्हें एक अच्छा इंसान बनाएं। यही बच्चे आगे चलकर भारत देश को विकसित करेंगे। 

Also Read- Lucknow News: महादेवी वर्मा की जयंती पर काव्य गोष्ठी का आयोजन।

कार्यक्रम के दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष घनश्याम मिश्र, विधायक मनकापुर रमापति शास्त्री,विधायक कटरा बाजार बावन सिंह, विधायक गौरा प्रभात वर्मा,  विधायक करनैलगंज अजय सिंह एमएलसी अवधेश कुमार सिंह उर्फ मंजू सिंह, आयुक्त देवीपाटन शशि भूषण लाल सुशील, डीएम नेहा शर्मा, पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल, मुख्य विकास अधिकारी अंकिता जैन, जिला अध्यक्ष भाजपा अमर किशोर कश्यप व अधिकारीगण  रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

INA News_Admin आई.एन. ए. न्यूज़ (INA NEWS) initiate news agency भारत में सबसे तेजी से बढ़ती हुई हिंदी समाचार एजेंसी है, 2017 से एक बड़ा सफर तय करके आज आप सभी के बीच एक पहचान बना सकी है| हमारा प्रयास यही है कि अपने पाठक तक सच और सही जानकारी पहुंचाएं जिसमें सही और समय का ख़ास महत्व है।