Political News: महाकुंभ को लेकर सीएम योगी ने किया बड़ा ऐलान, प्रयागराज के लिए सभी जिले से जाएंगी बसे।
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में 12 साल के बाद महाकुंभ का आगाज होने वाला है। इसके आगाज को लेकर सरकार की तरफ से पूरी तैयारियां कर ली गई है। वही महाकुंभ ....

प्रयागराज में महाकुंभ का आगाज होने वाला है जिसको लेकर उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक बड़ा ऐलान किया है। जिससे महाकुंभ के लिए जाने वाले श्रद्धालुओं को कोई भी परेशानी नहीं होगी।
- महाकुंभ की मौके पर चलेगी 7000 अतिरिक्त बसे
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में 12 साल के बाद महाकुंभ का आगाज होने वाला है। इसके आगाज को लेकर सरकार की तरफ से पूरी तैयारियां कर ली गई है। वही महाकुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं को किसी भी तरीके से परेशानी ना हो इस पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पूरी तरीके से ध्यान देते हुए दिखाई दे रहे हैं। वही महाकुंभ की इच्छा रखने वाले लोग कुंभ में पहुंच कर स्नान कर सके इसको लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक बड़ा ऐलान किया है। महाकुंभ के इस ऐलान से महाकुंभ के दर्शन करने वाले श्रद्धालु बड़े आराम से दर्शन कर सकेंगे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आदेश के बाद महाकुंभ में 7000 बसों को चलाने का काम किया जाएगा। यह सभी बसे उत्तर प्रदेश के सभी जिलों से चलाई जाएगी।
- बस चालकों को लेकर दिशा निर्देश जारी
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महाकुंभ के मौके पर चलाई जाने वाली बसों को लेकर कुछ नियम लागू किए हैं। इसमें बताया गया है कि महाकुंभ के लिए जाने वाली बसों के लिए समय सारणी बनाई जाए। श्रद्धालुओं को बसों में यात्रा करते समय किसी भी तरीके की कोई भी परेशानी ना होना पाए। वही बसों को चलाते समय चालक परिचालक किसी भी तरीके के मादक पदार्थ का सेवन न करें। वहीं प्राइवेट बस चालकों के द्वारा श्रद्धालुओं से किसी भी तरीके का अतिरिक्त किराया ना लिया जाये। वहीं बसों में अतिरिक्त सवारियों को ना बिठाया जाए। बसों में हमेशा साफ सफाई की व्यवस्था बनी रहे। यह सुनिश्चित किया जाए। जो भी नियमों का उल्लंघन करें उनके खिलाफ कार्रवाई की जाए।
What's Your Reaction?






