Political News: BMC चुनाव को लेकर संजय राउत ने दिया बड़ा बयान, बोले- अकेले लड़ेंगे चुनाव।
महाराष्ट्र में पिछले साल हुए विधानसभा चुनाव में महा विकास आघाडी को करारी हार का सामना करना पड़ा है। लेकिन अब आगामी बीएमसी चुनाव...

महाराष्ट्र में होने वाले बीएमसी चुनाव को लेकर शिवसेना (यूपीटी) के नेता संजय रावत ने एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि आगामी बीएमसी के चुनाव में शिवसेना अकेले ही चुनाव लड़ेगी।
- बीएमसी चुनाव को लेकर शिवसेना (यूपीटी) तैयार
महाराष्ट्र में पिछले साल हुए विधानसभा चुनाव में महा विकास आघाडी को करारी हार का सामना करना पड़ा है। लेकिन अब आगामी बीएमसी चुनाव को लेकर महा विकास (आघाडी) में शामिल शिवसेना यूवीटी अगले दम पर बीएमसी के चुनाव लड़ने की तैयारी में है। जिसको लेकर (UBT)के नेता संजय रावत ने एक बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने कहा है कि शिवसेना एक बार फिर से पूरी तैयारी के साथ बीएमसी का चुनाव लड़ेगी। यहां हम अकेले अपने दम पर चुनाव लड़ेंगे और एक बड़ी जीत भी हासिल करेंगे। जिसको लेकर हमारी पार्टी ने तैयारी भी शुरू कर दी है। हमें उम्मीद है कि जनता हमारा पूरा साथ देगी।
- विधानसभा और लोकसभा के लिए बनाया गया था गठबंधन
महाराष्ट्र में अकेले अपने दम पर बीएमसी का चुनाव लड़े जाने को लेकर शिवसेना (UBT) के नेता संजय राउत ने साफ कहा कि विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ और महा विकास आघाडी (एमवीए) गठबंधन लोकसभा और विधानसभा चुनावों के लिए है।उन्होंने कहा, 'गठबंधन में, अलग-अलग दलों के कार्यकर्ताओं को अवसर नहीं मिलते और इससे संगठनात्मक विकास में बाधा आती है। हम अपने दम पर मुंबई, ठाणे, नागपुर और अन्य नगर निगमों, जिला परिषदों व पंचायतों के चुनाव लड़ेंगे।' आगे कहा कि उद्धव ठाकरे ने पार्टी के लोगों को संकेत दिए हैं कि वह अकेले दम पर बीएमसी का चुनाव लड़ेंगे। संजय राउत के इस बयान से महाराष्ट्र में उनके सहयोगी दलों में खलबली जरूर मच सकती है।
What's Your Reaction?






