Hardoi News: एसपी ने बच्ची से पूंछा, आप बाइक चलाते हो? बच्ची के जबाव को सुनकर एसपी ने दुलार किया।
एसपी ने स्वयं दोपहिया और चौपहिया वाहन चालकों को यातायात नियमों का पालन करने के लिए जागरूक किया....

By INA News Hardoi.
लोगों को यातायात नियमों का पालन करने की सीख दे रहे एसपी नीरज कुमार जादौन ने वहां आई एक छोटी बच्ची को प्यार से एक गुलाब दिया और उसे दुलार किया। एसपी ने उस बच्ची से पूंछा कि आप बाइक चलाते हो या नहीं चलाते हो तो बच्ची ने हल्की मुस्कुराहट के साथ हां में सिर हिला दिया. एसपी ने उस बच्ची से और भी बातें कीं और उसका दुलार किया।
जिले का पुलिस महकमे के सबसे सीनियर और मुख्य अधिकारी जब सड़कों पर उतरकर लोगों को किसी अच्छे काम के लिए प्रेरित करे तो कौन उनकी बात को टाल सकता है। कहते हैं कि किसी प्रभावी व्यक्तित्व वाले व्यक्ति द्वारा दी जाने वाली प्रेरणा और नसीहत अधिकांश लोगों पर अपनी छाप छोड़ती है और लोग उसकी बात मानते भी हैं। ऐसे ही हैं हरदोई जिले के एसपी नीरज कुमार जादौन। उन्होंने शुक्रवार को वाहन चला रहे लोगों को गुलाब देकर हेलमेट पहनाया और यातायात नियमों का पालन करने के लिए प्रेरित किया।
एसपी नीरज कुमार जादौन ने हेलमेट न लगाने वाले दोपहिया वाहन चालकों को रोका और सुरक्षा नियमों के प्रति प्यार से समझाया। फिर हेलमेट पहनाकर उनसे वादा लिया कि अब वे हमेशा हेलमेट पहनकर ही बाइक चलाएंगे। वहीं उन्होंने चौपहिया वाहन चालकों से भी ड्राइव करते समय सीटबेल्ट का उपयोग करने के लिए कहा। कहा कि सड़क दुर्घटनाओं की प्रभावी रोकथाम के लिए यातयात नियमों की पालना जरूरी है।
प्रत्येक व्यक्ति हेलमेट और सीट बेल्ट का उपयोग करें। एसपी ने हेलमेट पहने एवं सीट बेल्ट लगाये चालकों को गुलाब भेंट कर सम्मानित किया। एसपी ने कहा कि सभी यातायात के नियमों का पालन करें। कोहरे के दौरान वाहन चलाते वक्त विशेष सावधानी बरते। बाइक चलाते वक्त हेलमेट पहनना एवं कार चलाते वक्त सीट बेल्ट बांधना जरूरी है। लोगों से अपील के माध्यम से कहा कि खुद यातायात के नियमों का पालन करें और दूसरों को प्रेरित करें।
Also Read- Hardoi News: सिपाही बना ब्लैकमेलर, लोन भरने की जुगत में महिला को धमकाया, एसपी ने सस्पेंड किया।
इस दौरान बिना हेलमेट पहने बाइक चला रहे 571 लोगों को गुलाब का फूल देकर यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया। साथ ही हमेशा हेलमेट का उपयोग करने की अपील की गयी। कहा कि सड़क सुरक्षा जागरूकता माह मनाया जा रहा है, इस दौरान लोगों को यातायात नियमों का पालन करने के प्रति लोगों को जागरूक किया जा रहा है। बिना हेलमेट व ट्रिपल लोड वाले बाइक चालकों को फूल देकर जागरूक किया जा रहा हैं। इसके बावजूद यातायात नियमों का पालन नहीं करने पर जुर्माना के साथ-साथ कार्रवाई की जायेगी। उन्होंने अभिभावकों को नाबालिग बच्चों को बाइक व स्कूटी नहीं देने की अपील की।
What's Your Reaction?






