Hardoi News: सिपाही बना ब्लैकमेलर, लोन भरने की जुगत में महिला को धमकाया, एसपी ने सस्पेंड किया।
Scams के बीच कुछ लोग ऐसे भी होते हैं, जो किसी लड़की या महिला की निजी जिंदगी से जुड़ी चीजें वायरल करने की धमकी देकर ....
By INA News Hardoi.
आजकल दर्जनों तरह के Scam समाज मे फैले हुए हैं, किसी को फ्रॉड कॉल्स के जरिए धमकाया जा रहा है तो किसी को डिजिटल अरेस्ट कर उससे पैसे निकलवाने की कोशिश Scammers करते रहते हैं। प्रशासन इन सब Scams पर शिकंजा कसने की कोशिश में भी लगा हुआ है। इन्हीं सब Scams के बीच कुछ लोग ऐसे भी होते हैं, जो किसी लड़की या महिला की निजी जिंदगी से जुड़ी चीजें वायरल करने की धमकी देकर उनसे पैसा निकलवाना चाहते हैं।
अधिकांश लोग ऐसा इसलिए करते हैं कि या तो उन्होंने जुएं(ऑनलाइन या ऑफ़लाइन) में पैसे गवाएं होते हैं या फिर उन पर कोई लोन चल रहा होता है माने अपनी आर्थिक तंगी के चलते लोग आपराधिक रास्ते पर चलकर इन सब मुसीबतों से निकलने की कोशिश करते हैं लेकिन जब पुलिस महकमे का ही कोई सिपाही इस तरह की हरकत करे तो ऐसे में आम आदमी फिर किस पर भरोसा करे। हरदोई जिले से भी एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसमें हरदोई पुलिस महकमे में आरक्षी पद पर तैनात एक सिपाही ने अपने लोन की क़िस्त भरने के लिए एक महिला को उसकी फोटो वायरल करने की धमकी देते हुए पैसों की मांग की।
महिला डरी नहीं वरन उसने बिना देरी किये पुलिस को सूचना दी। जिस पर उसे ढूंढकर गिरफ्तार कर लिया गया। बीते शुक्रवार एक महिला ने पुलिस को शिकायती पत्र देकर बताया कि एक अज्ञात व्यक्ति ने उस महिला के फोटोज को एडिट करके व्हाट्सअप पर वायरल करने की धमकी देते हुए पैसों की मांग की। महिला ने साइबर सेल में इसकी शिकायत की। पुलिस ने बिना देर किए हुए कार्रवाई की और प्रकाश में आये आरक्षी विनय कुमार पुत्र सतीश चंद्र निवासी गांव आदमपुर थाना उमरी बेगमगंज जिला गोंडा को गिरफ्तार किया।
मामले की जानकारी के बाद एसपी नीरज कुमार जादौन ने आरक्षी विनय कुमार को निलंबित कर दिया। पूंछतांछ में आरोपी आरक्षी विनय कुमार ने बताया कि उसने बैंक से लोन लिया था, जिसकी क़िस्त वह नहीं भर पा रहा था। इसी के चलते उसने महिला को धमकाया था और पैसों की मांग की थी।
#हरदोई: सिपाही बना ब्लैकमेलर, लोन भरने की जुगत में महिला को धमकाया, एसपी ने सस्पेंड किया
आजकल दर्जनों तरह के scam समाज मे फैले हुए हैं, किसी को फ्रॉड कॉल्स के जरिए धमकाया जा रहा है तो किसी को डिजिटल अरेस्ट कर उससे पैसे निकलवाने की कोशिश scammers करते रहते हैं.... @Uppolice pic.twitter.com/MLiTTIhkSD — INA NEWS (Initiate News) (@ina24news) January 11, 2025
What's Your Reaction?