Political News: दिल्ली दंगों के आरोपी ताहिर हुसैन को ओवैसी ने दिल्ली से दिया टिकट, जेल में हैं आरोपी उम्मीदवार। 

असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM ने दिल्ली दंगों के आरोपी ताहिर हुसैन को टिकट दिया है। हुसैन यहां मुस्तफाबाद विधानसभा सीट से उम्मीदवार होंगे....

Jan 11, 2025 - 14:25
 0  16
Political News: दिल्ली दंगों के आरोपी ताहिर हुसैन को ओवैसी ने दिल्ली से दिया टिकट, जेल में हैं आरोपी उम्मीदवार। 

चुनाव डायरी By INA News.
असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM ने दिल्ली दंगों के आरोपी ताहिर हुसैन को टिकट दिया है। हुसैन यहां मुस्तफाबाद विधानसभा सीट से उम्मीदवार होंगे। हुसैन अब तक आम आदमी पार्टी में थे। पार्टी का प्लान दस से बारह मुस्लिम बहुल सीटों पर चुनाव लड़ने का है। इसके लिए पार्टी ने रणनीतिक दांव भी चल दिया है। पार्टी ने दिल्ली दंगों के दो आरोपियों को उम्मीदवार घोषित किया है। पार्टी ने मुस्तफाबाद से ताहिर हुसैन को और ओखला से जामिया एलुमनाई एसोसिएशन के अध्यक्ष शिफा उर रहमान को टिकट दिया गया है।

AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी के साथ मिलकर पार्टी की दिल्ली यूनिट जल्द ही बाकी उम्मीदवारों के नामों का ऐलान करेगी। पार्टी का प्लान दस से बारह मुस्लिम बहुल सीटों पर चुनाव लड़ने का है। इसके लिए पार्टी ने रणनीतिक दांव भी चल दिया है। पार्टी ने दिल्ली दंगों के दो आरोपियों को उम्मीदवार घोषित किया है। पार्टी ने मुस्तफाबाद से ताहिर हुसैन को और ओखला से जामिया एलुमनाई एसोसिएशन के अध्यक्ष शिफा उर रहमान को टिकट दिया गया है। AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी के साथ मिलकर पार्टी की दिल्ली यूनिट जल्द ही बाकी उम्मीदवारों के नामों का ऐलान करेगी। ओवैसी ने ताहिर हुसैन को लेकर एक्स पर ऐलान किया था। उन्होंने लिखा, 'MCD पार्षद ताहिर हुसैन AIMIM में शामिल हो गए हैं। आगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव में वो मुस्तफाबाद विधानसभा क्षेत्र से हमारे उम्मीदवार होंगे। उनके परिवार के सदस्यों और समर्थकों ने आज मुझसे मुलाकात की और पार्टी में शामिल होने का निर्णय लिया।' शिफा उर रहमान ने CAA/NRC प्रोटेस्ट में बड़ी भूमिका निभाई थी। अब ओवैसी की पार्टी उन्हें ओखला से चुनाव लड़वा रही है।

दिल्ली चुनाव में ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) की एंट्री से आम आदमी पार्टी और कांग्रेस की टेंशन बढ़ना तय है। ऐसा इसलिए क्योंकि दिल्ली चुनाव में ओवैसी का फोकस मुस्लिम वोटर्स पर रहता है। पार्टी खासकर मुस्लिम बहुल इलाकों में चुनाव लड़ने की रणनीति पर बढ़ रही है। इनमें बाबरपुर, बल्लीमारान, चांदनी चौक, ओखला, जंगपुरा, सदर बाजार, मटिया महल, करावल नगर और सीलमपुर शामिल हैं। आपको बता दें कि शिफा उर रहमान ने नागरिकता संशोधन अधिनियम व राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर (CAA/NRC) प्रोटेस्ट में बड़ी भूमिका निभाई थी। उस दौरान 23 से 26 फरवरी, 2020 के बीच हुए इन दंगों में 53 लोगों की जान गई थी और चार दिनों तक चले दंगों में जान-माल का भारी नुकसान हुआ था। उसमें ये दोनों आरोपी साबित हुए थे। लेकिन, अब ओवैसी की पार्टी उन्हें ओखला से चुनाव लड़वा रही है।

असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM ने दिल्ली दंगों के आरोपी ताहिर हुसैन को भी टिकट दिया है। हुसैन यहां मुस्तफाबाद विधानसभा सीट से उम्मीदवार होंगे। हुसैन अब तक आम आदमी पार्टी में थे। चुनाव आयोग ने मंगलवार को दिल्ली में होने वाले विधानसभा चुनाव (Delhi Election 2025) की घोषणा कर दी है। इसी के साथ ही दिल्ली में आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है। 70 सदस्यीय विधानसभा के लिए 5 फरवरी को एक ही चरण में चुनाव होंगे, जबकि 8 फरवरी को वोटों की गिनती होगी। पिछले यानी 2020 के चुनाव में करावल नगर सीट पर बीजेपी ने जीत दर्ज की थी। बाकी सभी सीटों पर पिछले दो चुनावों में आम आदमी पार्टी ने जीत दर्ज की है। पिछले दो चुनाव में दिल्ली के अंदर आम आदमी पार्टी के कैंडिडेट्स को 72 से 75 फीसदी मुस्लिम वोटर्स का साथ मिला था। ऐसे में कांग्रेस की राह उन सीटों पर और मुश्किल हुई।

Also Read- Political News: सपा सांसद वीरेंद्र सिंह के बिगड़े बोल, कहा- अखिलेश यादव के अंदर श्रीकृष्ण का DNA, BJP पर निशाना साधा।

हालांकि, इस बार कांग्रेस की नजर अपने पुराने वोट बैंक पर हैं। पार्टी मुस्लिम वोटर्स को अपने साथ लाने की कवायद में जुटी है। ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि क्या कांग्रेस इसमें सफल होगी। वहीं अगर AIMIM की एंट्री होती है तो सियासी कांग्रेस का प्लान प्रभावित हो सकता है। ऐसा इसलिए क्योंकि ओवैसी के आने से बीजेपी-आप का मुकाबला चार कोणीय हो जाएगा। यह भी विदित हो की हालांकि, इस बार कांग्रेस की नजर अपने पुराने वोट बैंक पर हैं। पार्टी मुस्लिम वोटर्स को अपने साथ लाने की कवायद में जुटी है। ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि क्या कांग्रेस इसमें सफल होगी। वहीं अगर AIMIM की एंट्री होती है तो सियासी कांग्रेस का प्लान प्रभावित हो सकता है। ऐसा इसलिए क्योंकि ओवैसी के आने से बीजेपी-आप का मुकाबला चार कोणीय हो जाएगा।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

INA News_Admin आई.एन. ए. न्यूज़ (INA NEWS) initiate news agency भारत में सबसे तेजी से बढ़ती हुई हिंदी समाचार एजेंसी है, 2017 से एक बड़ा सफर तय करके आज आप सभी के बीच एक पहचान बना सकी है| हमारा प्रयास यही है कि अपने पाठक तक सच और सही जानकारी पहुंचाएं जिसमें सही और समय का ख़ास महत्व है।