Political News: सपा सांसद वीरेंद्र सिंह के बिगड़े बोल, कहा- अखिलेश यादव के अंदर श्रीकृष्ण का DNA, BJP पर निशाना साधा।
उत्तर प्रदेश की राजनीति अभी अयोध्या की मिल्कीपुर सीट पर केंद्रित हो गई है। यहां अगले महीने उपचुनाव का ऐलान हो गया है। तारीख घोषित होने के साथ...
By INA News Mathura.
उत्तर प्रदेश की राजनीति अभी अयोध्या की मिल्कीपुर सीट पर केंद्रित हो गई है। यहां अगले महीने उपचुनाव का ऐलान हो गया है। तारीख घोषित होने के साथ ही राजनीतिक बयानबाजी भी तेज हो गई है। समाजवादी पार्टी के सांसद वीरेंद्र सिंह ने अखिलेश यादव के अंदर श्रीकृष्ण का डीएनए बताते हुए बिना नाम हुए भाजपा को कौरवों की सेना करार दिया है। सपा सांसद ने कहा है कि अखिलेश यादव में भगवान श्री कृष्ण का डीएनए है। अयोध्या में कौरवों की हार होगी। वहीं दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर उन्होंने बीजेपी पर जुबानी हमला बोला है। ये बयान उन्होंने एबीपी न्यूज के साथ बातचीत के दौरान दिया है।
चंदौली से सांसद निर्वाचित हुए वीरेंद्र सिंह ने बीजेपी पर बिना नाम लिए हमला करते हुए कहा कि लोकसभा चुनाव में अयोध्या में जवाब मिला, वैसे ही अब मिल्कीपुर में जवाब मिलेगा। वहीं इस पर भाजपा प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी ने अखिलेश यादव को चुनावी हिंदू करार देते हुए तुष्टिकरण की राजनीति करने वाला बताया है। उन्होंने कहा कि दुष्कर्मियों के बचाव में खड़ी सपा को जनता इस बार हराकर सबक सिखाएगी। उन्होंने कहा कि बिना समय रामलला की प्राण प्रतिष्ठा करने की सजा बीजेपी को राम जी ने लोकसभा चुनाव में दे दी है। वहीं जब उनसे नई दिल्ली सीट से बीजेपी के उम्मीदवार रमेश बिधूड़ी के विवादों बयान पर सवाल किया गया तो सपा सांसद ने कहा कि केजरीवाल के सामने ऐसे ही कैंडिडेट को राज्यसभा से वंचित कर दिया गया था।
Also Read- Political News: दिल्ली चुनाव को लेकर बीजेपी ले सकती है बड़ा फैसला, बढ़ सकती है आप की टेंशन।
वीरेंद्र सिंह ने कहा कि बीजेपी के रमेश बिधूड़ी को लगता है कि गाली देने से उनका फायदा है। ये क्षमा के लिए योग्य नहीं है। इसके बाद सपा सांसद ने प्रयागराज में आयोजित हो रहे महाकुंभ में मुसलमानों की एंट्री बैन करने से जुड़ा सवाल पूछने पर जोरदार पलटवार किया। उधर भाजपा ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अगुवाई में कई मंत्रियों को प्रचार के लिए लगा दिया है, जबकि सपा इस प्रतिष्ठित सीट पर जीत को लेकर आश्वस्त है।
अखिलेश ने सांसद अवधेश प्रसाद के बेटे अजीत पर भरोसा जताया है। निर्वाचन आयोग ने मंगलवार को घोषणा की कि मिल्कीपुर विधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव पांच फरवरी को होंगे, जबकि मतगणना 10 फरवरी को होगी। उन्होंने कहा कि बीजेपी नेताओं ने अजमेर शरीफ पर चादर चढ़ाया और कुंभ में मुसलमानों की एंट्री की बैन करने की बात करते हैं। दो अर्थी बातें कैसे चलेंगी। बीजेपी के लोग प्रचार प्रसार कर रहे हैं। बता दें कि दिल्ली विधानसभा चुनाव के साथ ही उत्तर प्रदेश की मिल्कीपुर सीट पर भी उपचुनाव हो रहा है।
What's Your Reaction?