Ajab Gajab News: मगरमच्छ का कटा सर लेकर दिल्ली एअरपोर्ट पहुंचा शख्स, हकीकत जान अधिकारियों के होश उड़े। 

दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर कस्टम अधिकारियों ने मगरमच्छ के बच्चे के सिर के साथ एक कनाडाई यात्री को गिरफ्तार किया है। यह यात्री Air Canada...

Jan 11, 2025 - 13:50
 0  229
Ajab Gajab News: मगरमच्छ का कटा सर लेकर दिल्ली एअरपोर्ट पहुंचा शख्स, हकीकत जान अधिकारियों के होश उड़े। 

IGI Airport News: दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर कस्टम अधिकारियों ने मगरमच्छ के बच्चे के सिर के साथ एक कनाडाई यात्री को गिरफ्तार किया है। यह यात्री Air Canada की फ्लाइट नंबर AC051 से कनाडा जाने की तैयारी कर रहा था। सुरक्षा जांच के दौरान कस्टम अधिकारियों ने संदिग्ध यात्री को रोका। जांच के दौरान यात्री के सामान से क्रीम रंग के कपड़े में लपेटा हुआ एक सिर बरामद हुआ। सिर में धारदार दांत और जबड़े की संरचना मौजूद थी। इसका वजन करीब 777 ग्राम था। बरामद सिर की जांच दिल्ली सरकार के फॉरेस्ट और वाइल्ड लाइफ विभाग (GNCTD) द्वारा की गई।

प्रारंभिक रिपोर्ट के अनुसार, सिर की बनावट, दांतों की संरचना और अन्य विशेषताओं से पुष्टि हुई कि यह मगरमच्छ के बच्चे का सिर है। इसे वन्यजीव संरक्षण अधिनियम, 1972 (WLPA) के तहत संरक्षित प्रजातियों में शामिल किया गया है। हालांकि, मगरमच्छ की सटीक प्रजाति का पता लगाने के लिए इसे देहरादून के वाइल्डलाइफ इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया भेजा जाएगा। वैसे तो दिल्ली एयरपोर्ट पर सोना और विदेशी मुद्रा जैसी चीजों को तो पकड़ा जाता रहा है लेकिन कस्टम के अधिकारी एक विदेशी नागरिक के पास मगरमच्छ का कटा सिर देखकर हैरान रह गए। इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट (IGI) पर कनाडा का यह नागरिक प्लेन से उतरा था। अधिकारियों को शक हुआ कि इस शख्स के पास कुछ अजीबोगरीब चीज है। उसे किनारे ले जाकर जांच की गई तो सभी दंग रह गए।

पता चला कि उसके लगेज में एक मगरमच्छ का कटा हुआ सिर था। कस्टम अफसर ने बताया कि आरोपी कनाडाई यात्री दिल्ली से कनाडा की यात्रा करने के लिए पहुंचा था। उसे एयर कनाडा की फ्लाइट संख्या एसी-051 से नई दिल्ली से मॉनट्रियल (कनाडा) जाना था। उसे तब पकड़ा गया जब वह इंटरनेशनल टर्मिनल 3 से जाने वाला था। उसी दौरान सुरक्षा जांच के समय यात्री को रोका गया। जांच के दौरान पाया गया, एक क्रीम रंग के कपड़े में एक मगरमच्छ के बच्चे का सिर जिसमें तेज दांतों के साथ जबड़े और गले तक का हिस्सा था। जांच में उसका वजन लगभग 777 ग्राम पाई गई।

Also Read- Political News: दिल्ली चुनाव को लेकर बीजेपी ले सकती है बड़ा फैसला, बढ़ सकती है आप की टेंशन।

तत्काल सिर को डायग्नोस्टिक टेस्ट के लिए भेजा गया। डीआरओ, वन और वन्यजीव विभाग, जीएनसीटीडी के प्रारंभिक रिपोर्ट में बनावट, दांतों की पैटर्न, अच्छी तरह से विकसित हड्डीदार तालु, नथुने, इसके आधार पर जब्त की गई खोपड़ी एक मगरमच्छ के बच्चे के ही होने की पुष्टी हुई। अधिकारी ने बताया कि सिर किस मगरमच्छ की प्रजाति का है। इसके लिए जब्त वन्यजीव सिर को वैज्ञानिक विश्लेषण के वन्यजीव संस्थान, देहरादून को भेजा जाएगा। उधर आरोपित से जब इस मामले में पूछताछ हुई तो उसने कस्टम अधिकारियों काे बतायसा कि उसने किसी मगरमच्छ की जान नहीं ली है और न ही शिकार किया है बल्कि उसने थाईलैंड से इसे खरीदा था। उसने यह भी बताया कि उसे इस बात की जानकारी नहीं थी कि भारत में इस तरह की चीज को लेकर प्रतिबंध है।

कस्टम अधिकारियों ने पाया कि यात्री ने वन्यजीव संरक्षण अधिनियम, 1972 और कस्टम अधिनियम, 1962 के प्रावधानों का उल्लंघन किया है। यात्री पर कस्टम अधिनियम की धारा 132, 133, 135, 135A और 136 के तहत केस दर्ज किया गया है। उसे छह जनवरी, 2025 की शाम पांच बजे कस्टम की धारा 104 के तहत गिरफ्तार किया गया। बरामद सिर को फॉरेस्ट डिवीजन, पश्चिम दिल्ली को परीक्षण के लिए सौंप दिया गया है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

INA News_Admin आई.एन. ए. न्यूज़ (INA NEWS) initiate news agency भारत में सबसे तेजी से बढ़ती हुई हिंदी समाचार एजेंसी है, 2017 से एक बड़ा सफर तय करके आज आप सभी के बीच एक पहचान बना सकी है| हमारा प्रयास यही है कि अपने पाठक तक सच और सही जानकारी पहुंचाएं जिसमें सही और समय का ख़ास महत्व है।