MP News: कुत्ते की मौत के बाद तेहरवीं का हुआ आयोजन, 1000 लोगों ने किया भोजन।

हमेशा कहा जाता है कि कुत्ता एक ऐसा जानवर होता है जो अपने मालिक का वफादार होता है। लेकिन कुत्ते की मौत की बात कोई मालिक उसकी वफादारी....

Jan 21, 2025 - 11:25
 0  56
MP News: कुत्ते की मौत के बाद तेहरवीं का हुआ आयोजन, 1000 लोगों ने किया भोजन।

मध्य प्रदेश में कुत्ते की मौत के बाद उसके मालिक के द्वारा कुत्ते को स्वर्ग मिले इसको लेकर 13वीं का आयोजन किया गया। जिसमें कई लोग शामिल हुए और उन्होंने भोजन किया।

  • जर्मन शेफर्ड की हो गई थी 

हमेशा कहा जाता है कि कुत्ता एक ऐसा जानवर होता है जो अपने मालिक का वफादार होता है। लेकिन कुत्ते की मौत की बात कोई मालिक उसकी वफादारी को ऐसे निभाए जिसके बारे में किसी ने नहीं सोचा हो। दरअसल हम बात कर रहे हैं कि मध्य प्रदेश से अजीबोगरीब मामला सामने आया है। यहां पर एक कुत्ते की मौत के बाद उसके मालिक ने उसको स्वर्ग मिले इसको लेकर तेहरवीं का आयोजन किया। जिसमें भारी संख्या में लोग भोजन करने के लिए पहुंचे। बताते चलें कि सारंगपुर के सुल्तानिया गांव में रहने वाले जीवन नागर ने 2018 में भोपाल से जर्मन शेफर्ड को खरीदा था जिसकी अचानक से 10 जनवरी को तबीयत खराब हो गई।फिर इलाज के लिए कार से भोपाल लेकर गए जहां पशु चिकित्सालय में इलाज कराया। इलाज के दौरान कुत्ते की मौत हो गई। जिसके बाद कुत्ते के शव को गांव में ही दफना दिया गया और उज्जैन में शिप्रा किनारे दशाकर्म किया गया।

Also Read- Ajab Ghazab: पैराग्लाइडिंग के दौरान हुआ हादसा, पर्यटक समेत नेपाली पायलट की मौत।

  • तेहरवीं के कार्यक्रम में भारी संख्या में पहुंचे लोग

कुत्ते के मालिक ने सोमवार को उसके लिए 13वीं का आयोजन किया। जिससे उसके जर्मन शेफर्ड कुत्ते को स्वर्ग में जगह मिल जाए। इस दौरान मलिक के द्वारा गांव में ऐलान किया गया कि उसके कुत्ते के लिए 13वीं का आयोजन है और ज्यादा से ज्यादा लोग शामिल हो। वहीं लोगों के लिए भोजन का इंतजाम किया गया और भारी संख्या में लोग 13वीं के कार्यक्रम में शामिल हुए। जहां पर कुत्ते के लिए हवन हुआ और उसकी आत्मा की शांति के लिए लोगों ने प्रार्थना की।आयोजन में शामिल होने वाले लोगों ने युवक के इस कदम की सराहना की और इसे पालतू जानवरों के प्रति प्यार और जिम्मेदारी का अद्भुत उदाहरण बताया। वही कुत्ते के मालिक की जमकर तारीफ हो रही है और लोग कह रहे हैं कि जैसे कुत्ता मालिक के लिए वफादार होता है वैसे ही मालिक भी कुत्ते के लिए वफादारी करता हुआ दिखाई दिया है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

INA News_Admin आई.एन. ए. न्यूज़ (INA NEWS) initiate news agency भारत में सबसे तेजी से बढ़ती हुई हिंदी समाचार एजेंसी है, 2017 से एक बड़ा सफर तय करके आज आप सभी के बीच एक पहचान बना सकी है| हमारा प्रयास यही है कि अपने पाठक तक सच और सही जानकारी पहुंचाएं जिसमें सही और समय का ख़ास महत्व है।