Ajab Ghazab: पैराग्लाइडिंग के दौरान हुआ हादसा, पर्यटक समेत नेपाली पायलट की मौत। 

पैराग्लाइडिंग करने का सपना हर किसी का होता है। आसमान में उड़ना ताजी हवा लेना और आसमान को छूने यह सब सभी को अच्छा लगता है। लेकिन कभी-कभी ...

Jan 20, 2025 - 12:04
 0  60
Ajab Ghazab: पैराग्लाइडिंग के दौरान हुआ हादसा, पर्यटक समेत नेपाली पायलट की मौत। 

गोवा में पैराग्लाइडिंग के दौरान एक हादसा हो गया। इस हादसे में महिला पर्यटक और पायलट की मौत हो गई। घटना के मामले में पता चला कि पायलट नेपाल का रहने वाला था।

  • लापरवाही बरतने पर गई जान

पैराग्लाइडिंग करने का सपना हर किसी का होता है। आसमान में उड़ना ताजी हवा लेना और आसमान को छूने यह सब सभी को अच्छा लगता है। लेकिन कभी-कभी पैराग्लाइडिंग करना मौत को दावत देने जैसा साबित भी हो जाता है। ऐसा ही कुछ गोवा में देखने को मिला जहां पर पैराग्लाइडिंग के दौरान लापरवाही बढ़ती गई और उसके बाद हादसा हुआ। इस हादसे में महिला पर्यटक और नेपाली पर्यटक की मौत हो गई। घटना के बारे में पुलिस को जानकारी मिली तो पुलिस मौके पर पहुंची जहां पूरे मामले को गंभीरता से लिया।

  • उड़ान के तुरंत बाद गड्ढे में पर्यटक और पर्यटक

पायलट और पर्यटक की पैराग्लाइडिंग के दौरान मौत हो जाने के मामले में पुलिस के एक अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया है की घटना केरी गांव गांव की है यहां पुणे निवासी पर्यटक शिवानी डाबले गोवा घूमने के लिए आई हुई थी। यहां उन्होंने पैराग्लाइडिंग’ के लिए जिस एडवेंचर स्पोर्ट्स कंपनी’ से बुकिंग कराई थी, वह अवैध रूप से संचालित की जा रही थी। बताया गया की उड़ान भरने के दौरान पैराग्लाइडिंग अचानक से गड्ढे में गिर गया। जिसमे नेपाल की पायलट सुमल और महाराष्ट्र की रहने वाली महिला की मौत हो गई।

Also Read- मुजफ्फरनगर: टेस्ट ड्राइव के बहाने स्कूटी लेकर भागा शख्स, देखें पूरा वीडियो...

  • पुलिस ने हत्या का मामला किया दर्ज

गोवा के डायरेक्टर जनरल ऑफ पुलिस आलोक कुमार ने बताया कि इस मामले में कंपनी और उसके मालिक शेखर रायजादा के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया गया है। पुलिस अधिकारी परेश काले के अनुसार, आरोपी ने जानबूझकर अपनी कंपनी के पायलट को बिना लाइसेंस के पैराग्लाइडिंग कराने की अनुमति दी, जिससे पर्यटकों की जान खतरे में पड़ी। फिलहाल, पुलिस की टीम हादसे की जांच कर रही है और आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

INA News_Admin आई.एन. ए. न्यूज़ (INA NEWS) initiate news agency भारत में सबसे तेजी से बढ़ती हुई हिंदी समाचार एजेंसी है, 2017 से एक बड़ा सफर तय करके आज आप सभी के बीच एक पहचान बना सकी है| हमारा प्रयास यही है कि अपने पाठक तक सच और सही जानकारी पहुंचाएं जिसमें सही और समय का ख़ास महत्व है।