Bijnor News: पुलिस और 4 बदमाशों के बीच मुठभेड़- 2 गिरफ्तार, एक के पैर में लगी गोली, अन्य फरार।
नूरपुर पुलिस का एक सिपाही भी मुठभेड़ में घायल हो गया। पुलिस ने चार बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है। मुठभेड़ के दौरान फरार हुए चार अन्य बदमाशों को पुलिस ...

रिपोर्ट- दिनेश कुमार प्रजापति ब्यूरो चीफ बिजनौर
बिजनौर की धामपुर पुलिस ने बीती रात एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए लूट की योजना बना रहे चार बदमाशों में से दो को गिरफ्तार किया है। मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पुलिस ने पोषक नहर पटरी पर घेराबंदी की, जहां दो मोटरसाइकिलों पर सवार चार बदमाश आ रहे थे।
दरसल जिले में अलग-अलग जगहों पर हुई मुठभेड़ में दो बदमाश घायल हो गए, पहली घटना धामपुर की है जहाँ लूट की योजना बना रहे बदमाशो को पुलिस ने धर दबोचा जिसमे एक बदमाश घायल भी हो गया। जबकि थाना नूरपुर पुलिस का एक सिपाही भी मुठभेड़ में घायल हो गया। पुलिस ने चार बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है। मुठभेड़ के दौरान फरार हुए चार अन्य बदमाशों को पुलिस तलाश कर रही है। नूरपुर प्रभारी निरीक्षक रविन्द्र कुमार के अनुसार शनिवार रात मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम के साथ राधाकृष्ण कॉलोनी में खंडहर मकान की घेराबंदी की लूट के इरादे से छिपे बदमाशों ने पुलिस पर गोली चला दी।
Also Read- Maha Kumbh 2025: संविधान की मूल भावना को बदलने वाले देखें कैसे होता है संविधान का सम्मानः CM Yogi
बदमाशों की गोली सिपाही बॉबी के हाथ में लगी। पुलिस की जवाबी फायरिंग में एक बदमाश के पैर में गोली लगी। पुलिस ने घायल सहित दो बदमाशों को मौके से गिरफ्तार कर लिया, जबकि दो बदमाश फरार हो गए। पुलिस की पूछताछ में घायल ने अपना नाम शामीन निवासी ग्राम शेख सोलान एवं दूसरे ने अपना नाम नासिर निवासी ग्राम शेख सोलान थाना नूरपुर बताया। बदमाशों ने फरार साथियों के नाम नसीम उर्फ सोनू और इकबाल निवासीगण ग्राम शेख सोलान थाना नूरपुर बताया।
What's Your Reaction?






