Ballia News: 3.95 करोड़ रुपए से बनेगा बाढ़ राहत भवन- परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने थम्हनपुरा में किया भूमि पूजन। 

प्रदेश सरकार के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने रविवार को थम्हनपुरा में 3.95 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले बाढ़ राहत भवन का शिलान्यास किया...

Jan 20, 2025 - 11:32
 0  33
Ballia News: 3.95 करोड़ रुपए से बनेगा बाढ़ राहत भवन- परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने थम्हनपुरा में किया भूमि पूजन। 

रिपोर्ट- सैय्यद आसिफ हुसैन ज़ैदी

बलिया: प्रदेश सरकार के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह Transport Minister Dayashankar Singh ने रविवार को थम्हनपुरा में 3.95 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले बाढ़ राहत भवन का शिलान्यास किया। इस दौरान मंत्री ने हवन पूजन कर विधि-विधान से भवन स्थल पर भूमि पूजन किया। यह भवन सभी सुविधाओं से युक्त होगा और बाढ़ के समय यहां रूकने वाले शरणार्थियों को भोजन आदि की भी व्यवस्था मिलेगी। परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह Transport Minister Dayashankar Singh ने कहा कि यह पूरा क्षेत्र नदी से घिरा हुआ है और बाढ़ के समय क्षेत्र के लोगों को इससे काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।

ऐसे में बाढ़ राहत भवन के बन जाने से क्षेत्र के लोगों को काफी राहत मिलेगी। इस भवन में शौचालय के साथ ही किचन आदि की भी सुविधा रहेगी। कहा कि इस क्षेत्र में माल्देपुर तक बाढ़ रोकथाम के लिए कई कार्य हो रहा है। यहीं से ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस वे भी निकल रहा है जिससे आने वाले समय यह क्षेत्र सबसे विकसित होगा। ग्रीन फील्ड के साथ ही शहर के चारों तरफ रास्तों का निर्माण होगा जिससे रोजगार के साथ पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा। जलमार्ग को भी विकसित करने के लिए कई योजनाओं पर काम चल रहा है।

Also Read- Maha Kumbh 2025: महाकुम्भ के साथ ही भारत की प्राचीन संस्कृति को प्रदर्शित कर रहा एनसीजेडसीसी पवेलियनः सीएम योगी

माल्देपुर व नौरंगा में आटोमेटिक पीपा पुल बनाया जाएगा। कहा कि चुनाव के समय जो भी वादे किए गए हैं उससे अधिक ही कार्य कराया जाएगा। कार्यक्रम में नमामि गंगे के अपर जिलाधिकारी राजेश गुप्ता, पूर्व अध्यक्ष जयप्रकाश साहू, अमिताभ उपाध्याय, पूर्व प्रमुख गुड्डू राय, जितेंद्र राव, पिंटू सिंह आदि मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

INA News_Admin आई.एन. ए. न्यूज़ (INA NEWS) initiate news agency भारत में सबसे तेजी से बढ़ती हुई हिंदी समाचार एजेंसी है, 2017 से एक बड़ा सफर तय करके आज आप सभी के बीच एक पहचान बना सकी है| हमारा प्रयास यही है कि अपने पाठक तक सच और सही जानकारी पहुंचाएं जिसमें सही और समय का ख़ास महत्व है।