Ballia News: जनजाति गोंड विरोधी ब्यान देने वाले अपर जिलाधिकारी का पुतला फूंका। 

गोंड जनजाति बलिया जिले में नहीं पाई जाति है अपर जिलाधिकारी द्वारा यह ब्यान दिए जाने पर आक्रोशित गोंड समुदाय के छात्र नौजवानों...

May 17, 2025 - 20:35
 0  48
Ballia News: जनजाति गोंड विरोधी ब्यान देने वाले अपर जिलाधिकारी का पुतला फूंका। 

Report-S.Asif Hussain zaidi.

बलिया: गोंड जनजाति बलिया जिले में नहीं पाई जाति है अपर जिलाधिकारी द्वारा यह ब्यान दिए जाने पर आक्रोशित गोंड समुदाय के छात्र नौजवानों ने ऑल गोंडवाना स्टूडेंट्स एसोसिएशन (आगसा) के तत्वावधान में भारत के राष्ट्रपतीय राजपत्र संविधान शासनादेश के खिलाफ ब्यान देने वाले अपर जिलाधिकारी मुर्दाबाद का जोरदार नारा लगाते हुए टी.डी. कॉलेज चौराहा पहुंच कर अपर जिलाधिकारी का पुतला दहन किया गया! आगसा के संरक्षक अरविंद गोंडवाना व युवा मोर्चा के प्रदेश महासचिव सुरेश शाह ने कहा कि जनजाति गोंड विरोधी मानसिकता से ग्रसित उत्पीड़नकारी ब्यान देने वाले ऐसे अपर जिलाधिकारी बलिया जिले के गोंड जाति के लोगों की जाति बदलने का षडयंत्र कर रहे हैं!

आजादी के पूर्व के भू-राजस्व अभिलेखों, फौती(जन्म-मृत्यु) रजिस्टर में स्पष्ट रूप से गोंड़ ही अंकित है जो आज भी कलेक्ट्रेट के रिकॉर्ड रूम में सुरक्षित है! 1942 अगस्त क्रांति अंग्रेजों भारत छोड़ो आंदोलन के दौरान देश की आजादी के लिए रामजन्म गोंड जी अंग्रेजों की गोली से शहीद हो गए जिनका नाम आज भी बैरिया थाना शहीद स्मारक पर स्पष्ट रूप से अंकित है और भी कई गोंड समुदाय के लोग स्वतंत्रता संग्राम सेनानी भी रहे हैं! अब सवाल यह उठता है कि अंग्रेजी जमाने के गोंड की जाति आजाद भारत में कैसे बदल सकती है! बलिया एस.सी./एस. टी. कोर्ट द्वारा बलिया जिला प्रशासन से चाही गई आख्या कि बलिया जिले में गोंड जाति किस वर्ग में है तो उस समय के अपर जिलाधिकारी ने लिखित रूप से मा. कोर्ट को अवगत कराया है कि राष्ट्रपतीय राजपत्र अनुसूचित जनजाति आदेश संशोधन अधिनियम-2002 द्वारा बलिया जिले में गोंड जाति को अनुसूचित जनजाति में शामिल किया गया है!

Also Read- Lucknow News: देवीपाटन मंदिर में लगेगा फ्लोटिंग म्यूजिकल फाउंटेन - जयवीर सिंह

पूर्व के अपर जिलाधिकारी ने 16 जनवरी 2025 को लिखित रूप से अवगत कराया है कि बलिया जिले में गोंड जाति को शासनादेश के क्रम में गोंड अनुसूचित जनजाति का प्रमाण पत्र जारी किया जा रहा है! गोंड जाति पर जिला प्रशासन दोहरा मापदंड अपना रहा है! अनुसूचित जनजाति महिला आरक्षित नगर पंचायत मनियर अध्यक्ष पद उप चुनाव में गोंड जाति का नामांकन वैध किया जाता है भाजपा की गोंड प्रत्याशी श्रीमती बुचिया देवी गोंड को अध्यक्ष पद का शपथ भी जिला प्रशासन द्वारा दिलाया  जाता है तो दूसरी तरफ अपर जिलाधिकारी का यह बयान की बलिया जिले में गोंड जनजाति नहीं पाई जाति है सरासर भारत के राष्ट्रपतीय राजपत्र संविधान शासनादेश की घोर अवमानना है!

ऐसे अपर जिलाधिकारी को तत्काल प्रभाव से बर्खास्त कर एस.स./एस.टी. उत्पीड़न निषेध अधिनियम के तहत कार्यवाही की जानी चाहिए! धरना 17 अप्रैल 2025 को 111वें दिन भी जारी रहा! इस दौरान युवा मोर्चा के सुरेश शाह, दीपू गोंड, मुन्ना प्रधान, सूचित गोंड, सुमेर गोंड, विक्रम गोंड, श्रीपति गोंड, धर्मेंद्र गोंड, रमाशंकर गोंड, बच्चा लाल गोंड, रघुनाथ गोंड, शिवजी प्रसाद संतोष खरवार, शिवशंकर खरवार, गुप्तेश्वर गोंड, जय प्रकाश गोंड, जगदीश गोंड, ओमप्रकाश गोंड, प्रेमचन्द गोंड रहे

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

INA News_Admin आई.एन. ए. न्यूज़ (INA NEWS) initiate news agency भारत में सबसे तेजी से बढ़ती हुई हिंदी समाचार एजेंसी है, 2017 से एक बड़ा सफर तय करके आज आप सभी के बीच एक पहचान बना सकी है| हमारा प्रयास यही है कि अपने पाठक तक सच और सही जानकारी पहुंचाएं जिसमें सही और समय का ख़ास महत्व है।