Lucknow News: उ0प्र0 राज्य संग्रहालय में चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन। 

राज्य संग्रहालय, लखनऊ संस्कृति विभाग, उत्तर प्रदेश द्वार अंतर्राष्ट्रीय संग्रहालय दिवस के उपलक्ष्य में अटल आवासीय विद्यालय....

May 17, 2025 - 20:28
 0  47
Lucknow News: उ0प्र0 राज्य संग्रहालय में चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन। 

लखनऊ: राज्य संग्रहालय, लखनऊ संस्कृति विभाग, उत्तर प्रदेश द्वार अंतर्राष्ट्रीय संग्रहालय दिवस के उपलक्ष्य में अटल आवासीय विद्यालय, मोहनलालगंज लखनऊ में दिनांक 16 मई 2025 से विभिन्न कार्यक्रमों की श्रृंखला का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम श्रृंखला के अंतर्गत दिनांक 16 मई 2025 को ’’हमेशा बदलते समुदायों में संग्रहालय का भविष्य’’ विषय पर निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था, जिसमें लगभग 100 बच्चों ने प्रतिभाग किया था।

इस क्रम में राज्य संग्रहालय, लखनऊ की कला कृतियों पर आधारित छायाचित्र एवं अनुकृति प्रदर्शनी लगाई गई साथ ही “संग्रहालय का महत्व एवं उपयोगिता“ विषयक चित्रकला प्रतियोगिता एवं प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया जिसमें लगभग 200 प्रतियोगियों ने प्रतिभाग किया।

समस्त कार्यक्रम का सफल संपादन डॉ0 सृष्टि धवन, निदेशक, राज्य संग्रहालय, लखनऊ के निर्देशानुसार कार्यक्रम प्रभारी डॉ0 मीनाक्षी खेमका, सहायक निदेशक एवं टीम द्वारा किया गया। सभी कार्यक्रम में अटल आवासीय विद्यालय के प्रधानाचार्य एवं अध्यापकों के सहयोग से सभी प्रतियोगिता का परिणाम घोषित किया गया। पुरस्कृत प्रतिभागियों को प्रधानाचार्य एवं सहायक निदेशक द्वारा पुरस्कार प्रदान किया गया।

उक्त कार्यक्रम में अटल आवासीय विद्यालय के प्रधानाचार्य सुखवीर सिंह ने सभी प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया और भविष्य में इस प्रकार के आयोजनों के लिए राज्य संग्रहालय, लखनऊ को पुनः आमंत्रित किया। इस आयोजन में डॉ0 अनिता चौरसिया, धनंजय राय, शारदा प्रसाद त्रिपाठी, प्रीती साहनी, प्रमोद कुमार सिंह, शालिनी श्रीवास्तव, राहुल सैनी आदि तथा संग्रहालय कार्मिकों की उपस्थिति महत्वपूर्ण रही।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

INA News_Admin आई.एन. ए. न्यूज़ (INA NEWS) initiate news agency भारत में सबसे तेजी से बढ़ती हुई हिंदी समाचार एजेंसी है, 2017 से एक बड़ा सफर तय करके आज आप सभी के बीच एक पहचान बना सकी है| हमारा प्रयास यही है कि अपने पाठक तक सच और सही जानकारी पहुंचाएं जिसमें सही और समय का ख़ास महत्व है।