अजब गज़ब: परिवार ने जिस महिला का 25 साल पहले कर दिया था अंतिम संस्कार, अचानक से सामने आई महिला
कर्नाटक में रहने वाले परिवार के चेहरे पर उस समय खुशी की लहर देखने को मिली जब अचानक से पुलिस के जरिए फोन आया और बताया गया कि....
अशरफ अंसारी की रिपोर्ट-
कर्नाटक में रहने वाले एक परिवार ने जिस महिला का 25 साल पहले अंतिम संस्कार कर दिया था, अचानक से वह महिला जिंदा मिली। महिला के जिंदा मिलने की खबर परिवार के लोगों को मिली तो उनके चेहरे पर खुशी की लहर देखने को मिली।
- 25 साल पहले महिला का कर दिया गया था अंतिम संस्कार
कर्नाटक में रहने वाले परिवार के चेहरे पर उस समय खुशी की लहर देखने को मिली जब अचानक से पुलिस के जरिए फोन आया और बताया गया कि उनके परिवार का सदस्य हिमाचल प्रदेश में मौजूद है। जिसके बाद परिवार हिमाचल प्रदेश में महिला से मुलाकात करने के लिए पहुंच गया। कर्नाटक के रहने वाले परिवार ने बताया कि 25 साल पहले जिला विजय नगर के गांव दनायाकनाकेरे की रहने वाली सकम्मा अचानक से कहीं लापता हो गई थी। जिनको कई जगह पर ढूंढा गया लेकिन उनका कहीं भी पता नहीं चल सका। इसके बाद हम लोगों ने समझा कि सकम्मा की मौत हो चुकी है और उसके बाद उनका अंतिम संस्कार कर दिया गया। लेकिन परिवार ने जिस सकम्मा के फोटो पर माला चढ़ाई थी उस माला को उतार दिया है।
- महिला का ऐसे चला पता
25 साल बाद मंडी जिले में मिला लापता महिला को लेकर स्थानीय प्रशासन की तरफ से जानकारी देते हुए बताया गया कि मंडी के अतिरिक्त उपायुक्त रोहित राठौर ने गत दिनों वृद्ध आश्रम भंगरोटू का निरीक्षण किया। उन्होंने साकम्मा से बात की, लेकिन वह हिंदी नहीं जानतीं, जिस कारण उनके घर-परिवार का सही पता नहीं चल पा रहा था। महिला को लेकर रोहित राठौर काफी चिंतित थे फिर उसके बाद उन्होंने कन्नड़ भाषा में बात करने के लिए कर्नाटक निवासी, कांगड़ा जिले में सेवाएं दे रहे एसडीएम पालमपुर के पद पर तैनात आईएएस अधिकारी नेत्रा मैत्ती से महिला की दूरभाष पर बात करवाई।
Also Read- Viral News: रील के लिए कुछ भी करेगा, शख्स ने ट्रेन के इंजन पर लेटकर किया सफर।
तब पता चला कि महिला कर्नाटक की रहने वाली है। महिला की ज्यादा जानकारी के लिए कर्नाटक की सरकार से बातचीत की गई और महिला का फोटो भेजा गया। महिला की फोटो को थानों के रजिस्टर में चेक किया गया फिर उसके बाद परिवार के लोगों को महिला के बारे में जानकारी दी गई। इसके बाद परिवार हिमाचल प्रदेश की मंडी जिले में पहुंचा जहां महिला को वृद्ध आश्रम में पाया गया। वहीं महिला को लेकर बताया गया कि सकम्मा सन 2018 में हिमाचल प्रदेश में मिली थी जब से वह वृद्ध आश्रम में रह रही थी।
What's Your Reaction?