Sitapur News: नैमिषारण्य के पहला आश्रम में 84 कोसी परिक्रमा को लेकर साधु संतों में बैठक हुयी संपन्न जिसमें व्यवस्थाओं को और बेहतर बनाने की बात रखी गयी।
नैमिषारण्य तीर्थ स्थित पहला आश्रम में मंगलवार को आगामी एक मार्च को प्रारंभ होने वाली 84 कोसीय परिक्रमा के संदर्भ में 84...

नैमिषारण्य / सीतापुर। नैमिषारण्य तीर्थ स्थित पहला आश्रम में मंगलवार को आगामी एक मार्च को प्रारंभ होने वाली 84 कोसीय परिक्रमा के संदर्भ में 84 कोसीय परिक्रमा अध्यक्ष महंत नारायण दास की अध्यक्षता में संत-महंतों व पुरोहितों की बैठक आयोजित की गई। उपरोक्त बैठक में सबसे पहले पिछली कार्रवाई पढ़ कर सुनाई गई जिसका सभी ने समर्थन किया। इसके बाद तीर्थ पुरोहित संतोष शाहबादी ने पिछले वर्ष की घटनाओं का जिक्र करते हुए गोमती के ककरघटा में सुरक्षा व्यवस्था की समस्या को उठाया साथ ही साखिन गोपालपुर में पेयजल की उपलब्धता बेहतर करने की बात रखी।
इस पर महंत संतोष दास ने उपरोक्त समस्या को चिन्हित कर प्रशासन को सूचित किए जाने की बात कही। इसके बाद चक्रतीर्थ पुजारी राज नारायण पांडेय ने परिक्रमा को परंपरा अनुसार बेहतर तरीके से संचालित करने परिक्रमा मार्ग में आने वाले गांव व मंदिरों की सजावट फूलों द्वारा कराए जाने व हर ग्राम प्रधान को इस परिक्रमा के कार्य से जोड़ने और क्षेत्रीय अधिकारियों की सहभागिता से व तीर्थ पुरोहित समाज को कार्यकारिणी में स्थान देकर इस परिक्रमा को सामाजिक रूप से भी और बेहतर किए जाने पर बल दिया।
Also Read- अजब गज़ब: परिवार ने जिस महिला का 25 साल पहले कर दिया था अंतिम संस्कार, अचानक से सामने आई महिला
इस दौरान परिक्रमा समिति के पदाधिकारी विमल मिश्र ने प्रस्ताव रखा कि पिछले वर्ष कैलाश आश्रम पर चोरियां अधिक हुई थी इस तरह की घटनाओं पर इस वर्ष विशेष ध्यान दिया जाए साथ ही पुलिस व्यवस्था और बेहतर की जाय जिसका सभी सदस्यों ने समर्थन किया। महेश तिवारी नें बताया की परिक्रमा के समय व्यवस्थाओं का निरीक्षण करने के लिए टीम गठित की जाएl आज की मीटिंग के अंत में परिक्रमा समिति के मुख्य पदाधिकारी महंत संतोष दास ने परिक्रमा की तिथि की घोषणा की जिसके अनुसार इस वर्ष 84 कोसीय परिक्रमा 1 मार्च 2025 को प्रारंभ होगी वही इस पावन परिक्रमा की पूर्णता 13 मार्च को होगी।
परिक्रमा समिति की बैठक में निर्णय लिया गया कि दसवें पड़ाव स्थल कोल्हुआ बरेठी में सभी महंत रात्रि विश्राम करेंगे। उपरोक्त बैठक में महंत संतोष दास खाकी , महंत अंजनी दास , महंत नागा अनुज दास , महंत राघवदास , महंत प्रह्लाद दास , महंत राजा बख्स दास , महंत चंद्र प्रकाश दास , महंत प्रीतम दास , महंत संत दास सहित बड़ी संख्या में तीर्थ पुरोहित उपस्थित रहे।
What's Your Reaction?






