Crime News: जोगा डॉन ने आरजेडी सांसद से मांगी 20 करोड़ की रंगदारी, राजद नेता बोल इसे गंभीरता से लिया जाये।
बिहार में राजद के राज्यसभा सांसद संजय यादव को फोन कॉल के माध्यम से 20 करोड रुपए की फिरौती मांगे जाने का मामला सामने आया है। इस मामले ...

बिहार में राष्ट्रीय जनता दल के सांसद संजय यादव को अंतर्राष्ट्रीय जोगा डॉन की तरफ से जान से मारने की धमकी मिली है। इस धमकी में 20 करोड रुपए की फिरौती भी मांगी गई है।
- अंतर्राष्ट्रीय नंबर से आया फोन
बिहार में राजद के राज्यसभा सांसद संजय यादव को फोन कॉल के माध्यम से 20 करोड रुपए की फिरौती मांगे जाने का मामला सामने आया है। इस मामले को लेकर सचिवालय थाने में एक रिपोर्ट दर्ज कराई गई और नंबर के बारे में जानकारी दी गई। बताते चलें कि संजय यादव बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के करीबी माने जाते हैं। अंतर्राष्ट्रीय कुख्यात अपराधी जोगिंदर ग्योंग उर्फ जोगा डॉन ने विदेशी नंबर से कॉल संजय यादव के पास कॉल किया और फिरौती मांगी। मांग को पूरा न करने पर जान से मारने की धमकी भी दी। वहीं राज्यसभा सांसद को जान से मारने की धमकी मिलने के बाद राजद के प्रवक्ता शक्ति यादव ने शासन से मांग की है कि इसे गंभीरता से लिया जाए क्योंकि जोगा डॉन कॉफी कुख्यात है।
- हरियाणा के रहने वाले हैं संजय यादव
राज्यसभा सांसद संजय यादव को लेकर बता दे कि वह हरियाणा के रहने वाले हैं और राजद की तरफ से उन्हें राज्यसभा का सांसद बनाया गया है। संजय यादव राजद के नेता तेजस्वी यादव के करीबी भी माने जाते हैं। कहा ये भी जाता है कि तेजस्वी यादव उनकी सलाह के आधार पर ही आगे का फैसला भी लेते हैं। तेजस्वी यादव ने पिछली बार कई नेताओं को दरकिनार करते हुए संजय यादव को राज्यसभा भेजने का काम भी किया। वहीं जिस जोगा डॉन के द्वारा संजय यादव को जान से मारने की धमकी दी गई वह असल में हरियाणा के कैथल जिले के ग्योंग गांव का रहने वाला है। आरोपी अंतरराष्ट्रीय तौर पर मोस्ट वांटेड है।जोगिंदर ने 30 दिसंबर 2017 को पानीपत में रिटायरमेंट पार्टी के दौरान जयदेव नाम के एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी थी। बताते चलें कि अंतरराष्ट्रीय दो जोगा को नौ जुलाई 2024 को उसे फिलीपींस में गिरफ्तार किया गया। अब उसे भारत लाने की तैयारी की जा रही है।
What's Your Reaction?






